Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi
नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है , आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहे हैं , बहुत तरक्की करें ।
दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के फ़ोन में Youtube पर अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं ? जियो के फ़ोन से Youtube पर अपनी कोई भी वीडियो अपलोड कैसे करते हैं ? साथ ही वीडियो अपलोड करके यूट्यूब से पैसा कैसे कमाते हैं ?
जियो के फोन में Youtube पर अकाउंट बनाने का तरीका ......
दोस्तों , अपने पिछले आर्टिकल में मैंने आपको जियो के फ़ोन में Youtube install करने का तरीका बताया था और Youtube के पुराने वर्जन को अपडेट करना भी सिखाया था । अब आपके जियोफोन में Youtube इंस्टॉल तो हो ही गया होगा । जिसके फ़ोन में Youtube का old वर्जन है , उसने अपना Youtube अपडेट भी कर लिया होगा।
अब है बारी Youtube पर अपना अकाउंट बनाने की । वैसे तो आप बिना अकाउंट बनाए भी अपने जियो फोन में Youtube चला सकते हैं । लेकिन अगर आपको Youtube पर अपनी कोई वीडियो अपलोड करनी है तो पहले आपको अपना Youtube अकाउंट बनाना पड़ेगा।
Youtube पर आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूं । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......
1. Youtube पर अकाउंट बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने जियो फोन में Youtube को ओपन कर लीजिए।
2. ध्यान से देखिए , आपको ऊपर की ओर सीधे हाथ की तरफ प्रोफाइल का आइकन दिखाई दे रहा होगा । आप इस आइकन पर क्लिक कर दीजिए।
3. अब यहाँ पर आपको सबसे लास्ट में sign in का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप इस पर क्लिक कर दीजिए ।
4. अब अगर आपको create account का ऑप्शन दिखाई दे रहा है तो इस पर क्लिक कर दीजिए ।
5. Create account पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया होगा ।
6. आप यहाँ पर अपना फर्स्ट name ,last name फिल कर दीजिये और इसके बाद next पर क्लिक कर दीजिये।
7. अब आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ फ़िल करनी पड़ेगी । उसके बाद आप अपना फ़ोन नंबर और Gmail ID कनेक्ट कर लीजिये ।
अब आपकी Youtube ID बन चुकी है।
दोस्तों, अगर आपके पास पहले से ही अपनी e-mail ID है तो आप Youtube पर अपनी e-mail ID के द्वारा भी साइन इन कर सकते हैं।
आप अपनी प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करके देखिए, आपको साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा।
साइन इन में आप अपनी G-mail ID और पासवर्ड फिल कर दीजिए और फिर next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
ऐसा करने से आप Youtube पर साइन इन हो गए होंगे । अब आप आराम से Youtube का मज़ा लीजिए ।
जियो के फोन में Youtube पर वीडियो अपलोड करने का तरीका ......
दोस्तों , एंड्रॉयड फोन में Youtube पर आराम से वीडियो अपलोड कर लेते हैं। लेकिन जियो के फ़ोन में Youtube app से वीडियो अपलोड करना संभव नहीं है । क्योंकि जियोफोन में अभी यह सुविधा ही नहीं है ।
लेकिन एक तरीका है जिससे आप अपने जियोफोन में भी Youtube पर अपनी कोई भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं । इसके लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस इन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......
1. सबसे पहले तो आप अपने जियोफोन में Browser को ओपन कर लीजिए ।
2. अब यहाँ पर आप Youtube को ओपन कर लीजिये । यहाँ पर Youtube को ओपन करते समय आपको डेस्कटॉप का url यूज़ करना पड़ेगा।
3. डेस्कटॉप का url अगर आपके पास नहीं है , तो आप उसे अपने स्मार्टफोन में से Chrome की सहायता से निकाल लीजिए।
4. अब आप जैसे ही जियो ब्राउज़र में Youtube को ओपन करेंगे तो Youtube डेस्कटॉप की तरह ही ओपन हो जायेगा ।
5. अब आप यहाँ पर अपनी कोई भी वीडियो आसानी से अपलोड कर सकते हैं ।
जियो के फोन में Youtube में सेटिंग करने का तरीका ....
दोस्तों , कुछ लोग जियो फ़ोन में Youtube में सेटिंग करना नहीं जानते। इसलिए मैं आपको सेटिंग के ऑप्शन को भी समझा देती हूँ । आप ध्यान से समझ लीजिए......
1. सबसे पहले तो आप अपने जियोफोन में Youtube को ओपन कर लीजिये ।
2. यूट्यूब को ओपन करते ही आपको लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ menu का ऑप्शन दिखाई देगा । आप menu के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।
3. अब यहाँ पर आपको account और history and privacy के ऑप्शन दिखाई देंगे।
4. Account में आपको Restricted mode का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।
5. इस ऑप्शन की सहायता से आप कंट्रोल कर सकते हैं कि आपको किस तरह का कंटेंट देखना है ।
6. Account के अंदर आप अपनी language और location अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं ।
7. History and privacy के ऑप्शन में आप देख सकते हैं कि आपने कौन - कौन सी वीडियो यू ट्यूब पर देख ली हैं और कौन - कौन सी वीडियो यूट्यूब पर सर्च की हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके अलावा किसी और को न पता लगे कि आपने अपने Youtube पर कौन - कौन से वीडियो सर्च की हैं या कौन - कौन सी वीडियो देखीं हैं तो आप। history and privacy में इनको हमेशा के लिए डिलीट भी कर सकते हैं । इससे आपके अलावा किसी और को पता नहीं चल पाएगा कि आपने अपने जियो फोन में Youtube पर कौन - कौन सी वीडियो देख रखी हैं ।
जियो के फोन में Youtube से पैसे कमाने का तरीका ......
दोस्तों, आप तो जानते ही हैं कि Youtube एक ऐसा एप है जिसकी सहायता से बहुत से लोग पैसा कमा रहे हैं । अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी और लोगों की तरह ही Youtube पर अपनी वीडियो अपलोड करके पैसा कमाएं , तो आप भी ऐसा कर सकते हैं ।
Youtube पर पैसा कमाने के लिए आपको Youtube के द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया को पूरा करना पड़ेगा । इसका मतलब है कि Youtube पर आपका जो चैनल है अगर उसके 1000 सब्सक्राइबर हो गए हैं और उस चैनल पर आप 4000 घंटे की वीडियो अपलोड कर चूके हैं , तो आपका monetization ऑन हो जाएगा और फिर आप Youtube से पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं ।
बस आपको अपने जियो फोन की सहायता से Youtube पर वीडियो अपलोड करनी है । जब आप Youtube पर monetization के योग्य हो जायेंगे तब आप यूट्यूब से पैसे कमाने लग जाएंगे ।
तो दोस्तों, आज के इस लेख में मैंने आपको बताया कि जियो के फोन में Youtube पर अकाउंट कैसे बनाते हैं , Youtube पर वीडियो कैसे अपलोड करते हैं और Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं साथ ही यह भी बताया कि Youtube में सेटिंग कैसे करते हैं ।
आशा है आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से अपने जियो फोन में Youtube पर अपना अकाउंट बनाने में या Youtube पर अपनी वीडियो अपलोड करने में थोड़ी सी भी मदद मिली है या कुछ भी सीखने को मिला है तो मेरे इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो उसको आप कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम शीघ्र ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे और आपके लिए ऐसे ही नए नए आर्टिकल लेकर आते रहेंगे ।
मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत
धन्यवाद।
आपका दिन शुभ रहे।
😊😊😊😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें