Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi
नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग बहुत खुश रहें बहुत तरक्की करें ।
दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो का कीपैड वाले फ़ोन में फेसबुक कैसे चलाते हैं । आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया का यूज़ कर रहे हैं । सोशल मीडिया की सहायता से अपने वीडियो , फोटो और स्टोरी शेयर करते हैं , अपनी खुशी का इजहार करते हैं । अधिकतर लोग अपना ज़्यादा से ज़्यादा टाइम सोशल मीडिया पर ही व्यतीत कर रहे हैं ।
पहले के समय में जियो के कीपैड वाले फ़ोन में सोशल मीडिया एप उपलब्ध नहीं थे लेकिन लोगों की बढ़ती हुई मांग को देखकर जियो के कीपैड फ़ोन में भी Whatsapp और Facebook को लॉन्च कर दिया गया । जियो के कीपैड फ़ोन को यूज़ करने वाले लोग अपने फोन में भी android फोन की तरह ही Whatsapp और Facebook आराम से चला रहे हैं ।
फेसबुक पर हम व्हाट्सएप की तरह ही चैटिंग भी कर सकते हैं , नये - नये लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें अपना फ्रेंड बना सकते हैं । बहुत से लोग
फेसबुक पर अपनी लाइव वीडियो भी बनाते हैं ।
दोस्तों एंड्रॉयड फ़ोन
में तो Facebook आसानी से डाउनलोड हो जाता है लेकिन जियो के कीपैड फ़ोन में यह थोड़ा मुश्किल है । इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि जियो के कीपैड वाले 4G फ़ोन में
फेसबुक कैसे चलाते हैं । जो भी लोग जियो के नए यूज़र हैं उन्हें अपने फ़ोन में फेसबुक
चलाने में थोड़ी दिक्कत आ रही होगी , लेकिन निराश मत होइए । हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं । आप बस उनको फॉलो करते रहिए ।
दोस्तों , जियो के कीपैड
फ़ोन में Facebook ब्राउज़र की मदद से भी चलाया जा सकता है और यह बहुत आसान है ।
जियो के फोन में Browser की सहायता से Facebook चलाने का तरीका ......
1. सबसे पहले आप अपने जियोफोन में ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए ।
2. अब यहाँ पर आप Facebook लिखकर सर्च कीजिए ।
3. सर्च करने के बाद आपको Facebook की साइट दिखाई देगी ।
4. अगर आपके पास पहले से ही फेसबुक का अकाउंट है तो आप इनमें से किसी भी साइट को ओपन कर लीजिए ।
5. अब आप यहां पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल लीजिए और login कर लीजिए ।
6. अब आप आराम से फेसबुक चला सकते हैं ।
अगर आपको अपना फेसबुक पर नया अकाउंट बनाना है तो आप create new account पर क्लिक करके उसमें सारी जानकारी भर दीजिए । ऐसा करने से आपका नया Facebook account बन जाएगा ।
अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट e-mail ID से बनाना चाहते हैं तो अपनी e-mail ID फिल करके अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं और अगर आप फ़ोन नंबर से अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो फ़ोन नंबर से भी बना सकते हैं ।
जियो के फोन में Facebook app की सहायता से Facebook चलाने का तरीका .......
दोस्तों , अगर आप जियोफोन में Facebook app को डाउनलोड करके फेसबुक चलाना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ बस आप उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ........
1. सबसे पहले तो आप जियो फोन में menu को ओपन कर लीजिए।
2. Menu में आपको बहुत सारे
ऑप्शन दिखाई देंगे । आप यहां पर app store को ढूंडिये।
3. App store को ओपन कर दीजिए
और इसमें Facebook सर्च कीजिए
4. अब Facebook app आ जाने इसके बाद इस पर क्लिक कर दीजिए ।
5. अब install का बटन दिखाई दे रहा होगा । Install पर क्लिक कर दीजिए ।
6. अब कुछ ही देर में आपके जियोफोन में Facebook इंस्टॉल हो जाएगा ।
7. अगर आपके जियो के कीपैड फ़ोन में Jio store डाउनलोड है तो आप जियो स्टोर में भी Facebook को सर्च कर सकते हैं और वहाँ से Facebook इंस्टॉल कर सकते हैं ।
जियो के फोन में Facebook पर अपना account कैसे बनाएं ?
दोस्तों , अगर आपके पास पहले से ही फेसबुक अकाउंट हैं तो अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर login कर लीजिये और आराम से Facebook का आनंद लीजिए ।
अगर आपको अपना नया account बनाना है तो create के बटन पर क्लिक करके अपना नया Facebook अकाउंट बना लीजिये ।
जियो के फोन में Facebook account बनाने का तरीका .......
1. दोस्तों सबसे पहले तो आप
अपने जियो के फोन में Facebook app को ओपन कर लीजिए ।
2. Facebook app को ओपन करने के बाद आपके सामने login और create new account के ऑप्शन आएँगे ।
3. अगर आपके पास पहले से ही Facebook अकाउंट है तो आप login कर लीजिये ।
नया अकाउंट बनाने के लिए आप create new account पर क्लिक कर दीजिए ।
1. सामने दो बॉक्स दिखाई देंगे । पहले में अपना फर्स्ट नेम और दूसरे में सरनेम भर दीजिए । अब नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए ।
2. अब डेट ऑफ बर्थ भरने के लिए कहा जाएगा । आप अपनी डेट ऑफ बर्थ भर दीजिए और नेक्स्ट का बटन दबा दीजिए ।
3. अब मोबाइल नंबर भरने के लिए बोला जाएगा । आप इसमें अपना मोबाइल नंबर भर दीजिए और नेक्स्ट का बटन दवा दीजिए ।
4. अब अपना जेंडर फिल कर दीजिए ।
5. अब आपको अपना एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है , आप अपना बनाया हुआ पासवर्ड फिल कर दीजिए और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए ।
6. नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपकी फेसबुक आईडी बन कर तैयार हो जाएगी । आपका पासवर्ड आपको याद रखना है क्योंकि भविष्य में फेसबुक इसी पासवर्ड को डालकर लॉग इन हो पाएगी । अब आपकी फेसबुक आईडी बन चुकी है ।
आप अपनी Facebook प्रोफ़ाइल पर अपनी पसंद की फोटो भी लगा सकते है ।
जियो के फोन में Facebook Profile पर फोटो लगाने का तरीका ......
दोस्तों , आपकी Facebook ID तो बन चुकी है । अब मैं आपको बताती हूँ कि Facebook profile पर फोटो अपलोड कैसे करते हैं और अपनी प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाते हैं । मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......
1. सबसे पहले तो आप अपनी
फेसबुक आईडी को ओपन कीजिए ।
2. अब आप देखेंगे की आपकी एकाग्रता बिना फोटो की प्रोफाइल दिखाई दे रही है , आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
3. अब आप फोटो के ऑप्शन पर
क्लिक कर दीजिए , आप यहाँ से अपना कवर फोटो भी लगा सकते हैं ।
4. Upload new photo का ऑप्शन
आया होगा , उस पर क्लिक कर दीजिए ।
5. आप अपनी गैलरी से भी फोटो अपलोड कर सकते हैं या फिर कैमरे से फोटो खींचकर भी फेसबुक आईडी पर लगा सकते हैं । इसी आसान तरीके से आप कभी भी अपनी प्रोफाइल फोटो चेंज कर सकते हैं ।
जियो के फोन में Facebook Profile पर नाम बदलने का तरीका ........
अगर आप
अपनी प्रोफाइल पर अपना नाम बदलना चाहते हैं तो वह भी बदल सकते हैं लेकिन यह नाम आप
जल्दी - जल्दी नहीं बदल सकते । इसके लिए फेसबुक आपको कुछ लिमिट देती है और लिमिटेड
टाइम के बाद ही आप अपना नाम चेंज कर सकते हैं ।
1. नाम बदलने के लिए आप अपनी
फेसबुक आईडी ओपन कीजिए और ऊपर सीधे हाथ की तरफ जो तीन लाइन दिखाई दे रही हैं उन पर
क्लिक कर दीजिए ।
2. क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे । आप उनमें से सेटिंग ऑप्शन को ओपन कर लीजिए ।
3. इससे आपकी अकाउंट की सेटिंग खुल जाएगी ।
4. अब आपको व्यक्तिगत जानकारी पर क्लिक कर देना है । क्लिक कर
दीजिए ।
5. व्यक्तिगत जानकारी के
अंदर आपको जो भी जानकारी दिखाई दे रही है आप उन सबको अपने अनुसार बदल सकते हैं ।
6. अगर आपने अपना नाम बदला है तो आप अब दोबारा से 60 दिन से पहले अपना नाम नहीं बदल पाएंगे । फिर से नाम बदलने के लिए आपको 60 दिन का इंतजार करना ही पड़ेगा ।
तो देखा दोस्तों , कितनी
आसानी से आप अपने जियोफोन में भी फेसबुक चला सकते है ।
दोस्तों , आपको मैंने जियो के कीपैड फ़ोन में
फेसबुक चलाने के दो तरीके बताए । एक Browser की सहायता से और दूसरा Facebook app को
इंस्टाल करके । इसमें से आपको जो भी तरीका आसान लगे ,आप उसे यूज़ करके अपने जियो के
कीपैड फ़ोन में फेसबुक चला सकते हैं ।
आशा है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से अपने जियो के कीपैड वाले फ़ोन में Facebook चलाने में थोड़ी सी भी मदद मिली है या कुछ भी सीखने को मिला है तो मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का जल्द ही जवाब देंगे और आपके लिए ऐसे ही नए नए आर्टिकल लेकर आते रहेंगे ।
मेरे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत
धन्यवाद ,
आपका दिन शुभ रहे ।
😊😊😊😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें