Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi


            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।

            दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं और जियो के फोन में अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी जियो फ़ोन के यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि अपने जियोफोन से मनी कैसे ट्रांसफर करें । तो यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । 




              दोस्तों , जियो का  4G  कीपैड फ़ोन आज के समय में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा है जियो के फ़ोन में सभी यूजर्स  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Jio tv  जैसे एप बहुत आसानी से चला रहे हैं । जियो फ़ोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए समय - समय पर नए -नए एप जियो के फ़ोन के लिए लॉन्च होते रहते हैं । यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखकर अब जियोफोन के लिए  Jio Money  नाम का एक एप लॉन्च किया गया है । जिसकी सहायता से आप अपने जियोफोन से भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं ।

            दोस्तों बैंक अकाउंट तो आज कल लगभग सभी के पास होता है । अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप जियो फोन से मनी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे और अगर आप पहली बार अपने जियोफोन से मनी ट्रांसफर करने जा रहे हैं तो फोन में  UPI  पिन बनाने के लिए आपके पास आपके बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड होना चाहिए ।

             आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड जियो का सिम आपके जियो फ़ोन में ही होना चाहिए जिससे आप मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं ।मनी ट्रांसफर करने से फल चेक कर लेना कि आपका फोन रिचार्ज है या नहीं । क्योंकि इन्टरनेट के बिना आप अपने जियो फोन से मनी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे ।

             तो दोस्तों , अब मैं आपको आपके जियोफोन से मनी ट्रांसफर करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बनाने जा रही हूँ । आप बस इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते रहिए ......


 जियोफोन से  UPI  आई-डी के द्वारा मनी ट्रांसफर करने का तरीका.....


1.    सबसे पहले तो आप अपने जियोफोन के  Menu  में जाइए।

2.    अब आप अपने फ़ोन में  Jio Store  एप को ओपन कर लीजिए ।

3.     अब आप यहां पर  Jio Pay  एप को सर्च कर लीजिए और फिर उसे इंस्टाल कर लीजिए ।

4.     Jio Pay  एप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसको ओपन कर लीजिए ।

5.     Jio Pay  एप ओपन होने के बाद आपसे मोबाइल नंबर कन्फर्मेशन के लिए पूंछा जाएगा । कन्फर्म करने के लिए आप  Proceed  पर क्लिक कर दीजिए ।

6.     Proceed  पर क्लिक करने से आपका मोबाइल नंबर  OTP  के द्वारा अपने आप ही वेरिफाई हो जाएगा ।

7.     अब यहाँ पर आपको अलग - अलग बैंक के नाम दिखाई दे रहे होंगे । आप इनमें से उस बैंक को सेलेक्ट कर लीजिए जिसमें आपका अकाउंट है ।

8.     अगर आप पहली बार अपने जियोफोन से मनी ट्रांसफर करने जा रहे हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट को  Jio Pay  एप में रजिस्टर करना पड़ेगा । इसके लिए आपके पास आपके बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड होना चाहिए ।

9.     बैंक का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपसे आपके बैंक अकाउंट की कुछ इनफॉर्मेशन  fill  करने के लिए बोला जाएगा । आप यहाँ पर अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड के लास्ट के  6  नंबर और कार्ड की  expiry date  डाल दीजिए ।

10.    अब आपसे  UPI  पिन बनाने के लिए बोला जाएगा । आप अपनी मर्जी के कोई भी   6  डिजिट ले लीजिए और  UPI  पिन बना लीजिए ।

11.    अब आप  Proceed  के बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

12.    अब यहाँ पर आपको आपके जियोफोन की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शंस दिखाई दे रहे होगें । आप इनमें से  Send Money  के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

13.    अब आप  OK  के बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

14.    अब आप यहाँ पर उस पर्सन की  UPI  आई-डी डाल दीजिए जिस पर्सन को आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं ।

15.    अब आप  Proceed  के बटन पर क्लिक कर दीजिये ।

16.    अब आपसे अमाउंट भरने के लिए बोला जाएगा । आप यहाँ पर  वो अमाउंट भर दीजिए जो आप ट्रांसफर करना चाहते हैं ।

17.    अब आप  Proceed  के बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

18.    अब आप यहाँ पर अपना  UPI  पिन एंटर कर दीजिये ।

19.    अब आप  Submit  के बटन पर क्लिक कर दीजिये ।

20.    Submit  पर क्लिक करते ही  Money transfer  हो जाएगी ।


जियो के फ़ोन से  QR  कोड स्कैन करके पेमेंट करने का तरीका.....


             दोस्तों , आजकल लगभग सभी लोग मार्केट में  QR  कोड को स्कैन करके ही मनी ट्रांसफर करते हैं । अगर आप भी अपने जियो के फ़ोन से  QR Code  को स्कैन करके मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते रहिये .....




1.    सबसे पहले तो आप अपने जियो के फोन में  Jio Pay  एप को ओपन कर लीजिए ।

2.    अब यहाँ पर आपको  Scan QR Code  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।

3.    अब आप  Scan QR Code  के ऑप्शन को सलेक्ट कर लीजिए ।

4.     अब आपके फोन का  QR Code  स्कैनर ओपन हो गया होगा ।

5.     अब जिस  QR Code  को आप स्कैन करना चाहते हैं उसके सामने अपने जियोफोन के  QR Code  स्कैनर को लेकर जाइए ।

6.    QR Code  के सामने जाते ही आपका जियो फोन  QR Code  को स्कैन कर लेगा ।

7.     QR Code  स्कैन होते ही आपसे अमाउंट डालने के लिए बोला जायेगा । आप यहाँ पर अमाउंट भर दीजिए ।

8.     अब आप  Proceed  के बटन को क्लिक कर दीजिए ।

9.     अब आपको फिर से  Proceed  का बटन दिखाई दे रहा होगा । आप  Proceed  के बटन को क्लिक कर दीजिए ।

10.    अब आप अपने जिस बैंक अकाउंट से मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर लीजिए ।

11.    अब आप यहाँ पर अपना  UPI  पिन एंटर कर दीजिए ।

12.    अब आप  Submit  के बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

13.    Submit  पर क्लिक करते ही आपका  Payment   हो गया होगा ।





              दोस्तों अगर आप अपने जियोफोन में बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए मैं आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ आप बस इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते रहिए......


1.      सबसे पहले तो आप अपने जियो फोन में  Jio Pay  एप को ओपन कर लीजिए ।

2.     अब आप यहां पर  account  के बटन पर क्लिक कर दीजिए ।


3.    अब आप  OK  बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

4.    अब यहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर लीजिए ।

5.    अब आपको  OK  बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

6.    अब यहाँ पर आप अपना  UPI  पिन एंटर कर दीजिए ।

7.    अब आपको आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखाई दे रहा होगा ।


             तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको आपके जियोफोन से मनी ट्रांसफर करने के दो तरीके बताए और साथ ही जियोफोन में बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का तरीका भी बताया । उम्मीद है आप सभी लोग अच्छे से समझ गए होंगे ।

            आशा है कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से अपने जियोफोन से मनी ट्रांसफर करने में या अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने में थोड़ी सी भी सहायता मिली है या कुछ भी सीखने को मिला है तो आपसे अनुरोध है कि मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का शीघ्र ही जवाब देने की कोशिश करेंगे ।


           मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत बहुत

       धन्यवाद , 

             आपका दिन शुभ रहे ।

      😊😊😊😊




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio phone me Whatsapp प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाएं ? In Hindi