Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi
नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी अपनी जिंदगी में आप सभी लोग बहुत खुश रहें , बहुत तरक्की करें ।
दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूं कि जियो के फोन में Youtube कैसे चलाते हैं । आज के समय में स्मार्टफोन बहुत महंगे आ रहे हैं इसलिए बहुत से लोग उन्हें खरीद नहीं पाते । इसी वजह से जियो का सबसे सस्ता 4G फ़ोन लॉन्च किया गया है ।
अब अधिकतर लोगों के पास जियो का 4G फोन देखने को मिल जाता है । क्योंकि उसमें स्मार्टफोन वाले अधिकतर फीचर मिल रहे हैं । इसलिए बहुत से लोग जियो के कीपैड 4G फ़ोन को यूज़ कर रहे हैं ।
आज के समय में अधिकतर लोग Youtube पर वीडियो देखकर अपना टाइम व्यतीत करते हैं । कुछ लोग तो अपनी वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और बहुत से लोग यूट्यूब से पैसा भी कमा रहे हैं । जियो के फोन के अंदर शायद सबसे अधिक Youtube को ही चलाया जाता है ।
जिन लोगों ने जियो का नया फ़ोन खरीदा है , उनके लिए मैं अपना आज का यह आर्टिकल लेकर आई हूँ । क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको अच्छे से बताऊंगी कि जियो के फोन में Youtube कैसे चलाते हैं ।
जियो के फोन में Youtube app को इंस्टॉल करने का तरीका ....
दोस्तों , वैसे तो आजकल सभी नए फोनों में Youtube और बहुत से एप्स पहले से ही इन्स्टॉल होते हैं । लेकिन अगर किसी वजह से आपके फ़ोन में Youtube एप इंस्टॉल नहीं है , तो मैं उसे इंस्टॉल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूं । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......
1. सबसे पहले तो आप अपने जियो के फ़ोन में जियो स्टोर को ओपन कर लीजिए ।
2. जियो स्टोर को ओपन करते ही आपको यहाँ पर entertainment का एक ऑप्शन दिखाई देगा । आप उसको सेलेक्ट कर लीजिए ।
3. अब आप नीचे स्क्रॉल करते रहिए । यहाँ पर आपको Youtube दिखाई दे रहा होगा।
4. अगर आपके जियो के फोन में Youtube पहले से ही इंस्टॉल हैं तो Youtube के सामने एक टिक लगा हुआ आएगा ।
5. अगर टिक लगा हुआ नहीं है तो आपको install का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।
6. Install के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
7. अब कुछ ही सेकेंड्स में आपके जियो फोन में Youtube इंस्टॉल हो जाएगा ।
जियो के फोन में Youtube को अपडेट करने का तरीका......
दोस्तों , अगर आपके पास जियो का पुराना फ़ोन है तो उसमें आपको Youtube को अपडेट करना पड़ेगा । क्योंकि Youtube को अपडेट करने के बाद आपको उसमें नए फीचर्स दिखाई देंगे । जियो के फोन में जब भी Youtube के लिए अपडेट आएगा , तब- तब आपको उसका मैसेज मिल जाएगा ।
1. Youtube को अपडेट करने के लिए आप जियो स्टोर पर जाइए और फिर entertainment में Youtube को सर्च कीजिए ।
2. अगर Youtube के ऊपर आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है तो उसके ऊपर क्लिक करके अपडेट को स्टार्ट कर दीजिए ।
3. अब कुछ ही सेकंड्स में आपका Youtube अपडेट हो जाएगा ।
जियो के फोन में Google assistant की सहायता से Youtube चलाने का तरीका .......
दोस्तों , अधिकतर लोग ऐसे भी हैं जिन्हें टाइपिंग करने में परेशानी होती है । जिससे वीडियो सर्च करने में दिक्कत आती है । कुछ बुजुर्ग लोग भी ऐसे हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो टाइप करने में अपना समय बर्बाद नही करना चाहते ।
इसलिए Google ने ऐसे लोगों के लिए google assistant को चलाया है । इसकी सहायता से आप जो भी वीडियो देखना चाहते हैं उसका केवल नाम बोल दीजिए । वह वीडियो अपने आप आपके सामने आ जाएगी । गूगल असिस्टेंट से वीडियो देखने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उनको फॉलो करते रहिये .......
1. सबसे पहले तो आप अपने जियोफोन में google assistant को सर्च कर लीजिए । आपके सामने गूगल असिस्टेंट आ जाए तो उस पर क्लिक कर दीजिये।
2. अब आप अपने फ़ोन में देखिए , आपको एक माइक का बटन दिखाई दे रहा होगा । आप उस बटन को दबाए रखिए और जो भी वीडियो आप देखना चाहते हैं उसका बस नाम बोल दीजिए और फिर बटन को छोड़ दीजिए।
3. आप जो कुछ भी बोलते हैं वह google assistant सुन लेता है । इसलिए आपने जो कुछ भी बोला है वो google assistant ने सुन लिया है । अब उसके अनुसार आपके सामने रिज़ल्ट दिखाई दे रहे होंगे ।
4. अब आपको इसमें से जो भी रिजल्ट पसंद आए उस पर क्लिक करके आप वीडियो देख लीजिए ।
जियो के फोन में Youtube में टाइप करे बिना वीडियो देखने का तरीका ......
दोस्तों , कुछ लोग चाहते हैं कि हम Youtube के अंदर टाइप ना करे और हमें वीडियो देखने को मिल जाए । तो ऐसा भी हो सकता है । इसके लिए भी मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिये .......
1. सबसे पहले तो आप अपने जियो के फोन में Youtube एप को ओपन कर लीजिये
2. आपको सीधे हाथ पर नीचे की तरफ एक माइक का बटन दिखाई दे रहा होगा ।
3. आप उस माइक के बटन को सेलेक्ट कर लीजिये और इस पर क्लिक कर दीजिए ।
4. अब आपका गूगल असिस्टेंट ओपन हो गया होगा ।
5. अब आप जो भी वीडियो देखना चाहते हैं उसका नाम बोल दीजिए ।
6. अब आपके सामने आपके बोले अनुसार कुछ रिज़ल्ट आ जाएंगे ।
7. आपको इसमें से जो भी रिज़ल्ट पसंद आए उस पर क्लिक कर दीजिए और आराम से वीडियो देखकर मज़ा लीजिए।
तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि जियो के फ़ोन में Youtube कैसे चलाते हैं ? जियो के फ़ोन में Youtube कैसे इंस्टॉल करते हैं और Youtube के पुराने वर्जन को अपडेट कैसे करते हैं ? इसके साथ ही Youtube पर टाइप किए बिना वीडियो कैसे देखते हैं ?
आशा है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से अपने जियो के फोन में Youtube एप को इंस्टॉल करने में या Youtube को अपडेट करने में थोड़ी सी भी सहायता मिली है या Youtube पर बिना टाइप करे वीडियो देखने में थोड़ी सी भी मदद मिली है तो मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे और आपके लिए ऐसे ही नए आर्टिकल लाते रहेंगे ।
मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत
धन्यवाद,
आपका दिन शुभ रहे।
😊😊😊😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें