Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi
नमस्कार दोस्तों , आपका स्वागत है । आशा करती हूं कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी की आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहे , बहुत तरक्की करें ।
दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मै आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के कीपैड वाले 4G फ़ोन में Voice रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं । यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
दोस्तों , आप तो जानते ही हैं कि आज के जमाने में अधिकतर लोग जियो के 4G कीपैड वाले फ़ोन को यूज़ कर रहे हैं । क्योंकि वह बहुत सस्ता है और सस्ता होने के बाद भी उसके अंदर स्मार्टफोन वाले कई फीचर देखने को मिल जाते हैं और इसमें इंटरनेट की स्पीड भी बहुत अच्छी है । इसलिए अब बहुत अधिक लोग जियो के 4G कीपैड वाले फ़ोन को यूज़ कर रहे हैं ।
आपको तो पता ही होगा कि एक smartphone में Call रिकॉर्डिंग और Voice रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पहले से ही इन्स्टॉल रहते हैं , जिनकी सहायता से आप अपनी या किसी दूसरे की आवाज आसानी से रिकॉर्ड कर लेते है ।
लेकिन जियो के फ़ोन में ऐसा कोई ऑप्शन दिखाई नहीं देता , जिससे sound रिकॉर्ड कर सकते हैं । इसलिए जियो के फ़ोन को यूज़ करने वाले लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि हम अपने जियो के फ़ोन में Call रिकॉर्डिंग या Voice रिकॉर्डिंग कैसे करें ।
परंतु दोस्तों , आप निराश मत होइए आज के अपने आर्टिकल में मैं आपको यही समझाने जा रही हूँ कि जियो के 4G कीपैड वाले फ़ोन में Voice रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं ।
जियो के फ़ोन में Voice रिकॉर्डिंग करने का तरीका .......
दोस्तों , वैसे तो Call रिकॉर्डिंग और Voice रिकॉर्डिंग करने की हमें ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती , लेकिन कभी - कभी ऐसा मौका आ जाता है कि इन फीचर्स की अचानक से सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने लग जाती है । ऐसे में अगर हमारे पास जियो का कीपैड 4G फ़ोन है तो हमे थोड़ी सी दिक्कत आ जाती है ।
अगर आपके पास एंड्रायड फ़ोन है तो उसमें पहले से ही कॉल रिकॉर्डिंग और वॉइस रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आया होगा और अगर किसी स्मार्टफोन में यह ऑप्शंस नहीं भी मिलते तो एंड्रॉयड के Play Store में सारे एप्स मिल जाते हैं जिनको हम अपने एंड्रॉयड फ़ोन में इंस्टॉल करके आसानी से रिकार्डिंग करते रहते हैं।
आपको तो पता ही है कि जियोफोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है जो एंड्रॉयड की तरह बिल्कुल भी नहीं है । KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको रिकॉर्डिंग करने के लिए एप्स नहीं मिल पाते हैं ।
लेकिन दोस्तों , जियो मोबाइल में Sound , Audio और Voice रिकॉर्डिंग करने के दो तरीके मैं आपको बताने जा रही हूँ आप ध्यान दीजिए ......
जियो के फ़ोन में कैमरे की सहायता से Voice रिकॉर्डिंग करने का तरीका .......
दोस्तों जियो के फ़ोन में Voice रिकॉर्डिंग करने का पहला तरीका यह है कि आप अपने कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर लीजिए । इससे इस वीडियो में अगर आप कुछ बोल रहे होंगे तो वो भी वीडियो के साथ रिकॉर्ड हो जाएगा ।
कैमरे से रिकॉर्ड की हुई इस वीडियो में आपकी साउंड क्वालिटी इतनी अच्छी तो देखने को नहीं मिल पाएगी जितनी साधारण मोबाइल में मिल जाती है लेकिन हाँ अपनी जिस जरूरत के लिए आपने यह वीडियो रिकॉर्ड की है आपका वह काम पूरा हो जाएगा ।
जियो के फ़ोन में इंटरनेट से Voice रिकॉर्डिंग करने का तरीका .......
दूसरा तरीका यह है कि आप अपने जियोफोन में इंटरनेट का यूज़ करके ऑनलाइन Sound रिकॉर्ड कर सकते हैं । क्योंकि इंटरनेट में कई सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो ऑनलाइन साउंड रिकॉर्ड करने का ऑप्शन आपको देती हैं ।
speekpipe.com नाम की एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन ऑडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे ।
तो दोस्तों , जियो के फ़ोन में इंटरनेट की सहायता से ऑडियो रिकॉर्ड कैसे करते हैं इसके लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......
1. सबसे पहले तो आप अपने जियो के फ़ोन में Browser को ओपन कर लीजिए ।
2. अब आप गूगल में speekpipe.com टाइप कीजिए और सर्च कीजिए ।
3. इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको Voice रिकॉर्ड करने के लिए Start Recording का ऑप्शन दिखाई देगा ।
4. आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।
5. Start Recording ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके जियोफोन के माइक को यूज़ करने के लिए परमिशन मांगी जाएगी ।
6. आप allow पर क्लिक कर दीजिए ।
7. ध्यान रहे , अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में इस साइट को यूज़ करते समय आपसे आपके जियोफोन के माइक को यूज़ करने की परमिशन न मांगी जाए , वो खुद कनेक्ट हो जाए तो आपको यहाँ पर Remember my choice का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा , आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।
8. Remember my choice पर क्लिक करने से भविष्य में अगर आप यह वाली साइट यूज़ करेंगे तो आपके जियो मोबाइल का माइक Voice रिकॉर्डिंग के लिए खुद कनेक्ट हो जाएगा ।
9. अब आप Start पर क्लिक कर दीजिए । Start पर क्लिक करने से आपकी रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी । जब तक आप रिकॉर्डिंग करना चाहें , कर सकते हैं ।
10. रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद आप Stop ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।
अब आप अपनी रिकॉर्ड की हुई आवाज को सुनकर देख लीजिए ।
11. अगर आप अपनी इस रिकॉर्डिंग को सेव करना चाहते हैं तो आप इसे डाउनलोड करने के लिए upload on server पर क्लिक कर दीजिए ।
12. अब यहाँ पर Enter your name वाले बॉक्स में अगर आप अपना नाम भरना चाहते हैं तो भर दीजिए और सेव का बटन दबा दीजिए । यह रिकॉर्डिंग आपके नाम से सेव हो जाएगी ।
13. इस रिकॉर्डिंग को डाउनलोड करने के लिए Open new window पर क्लिक कर दीजिए ।
14. अब आपको यहां पर Download का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप इस क्लिक कर दीजिए ।
15. Download पर क्लिक करने से आपकी रिकॉर्ड की हुई आवाज कुछ ही सेकेंड्स में आपके जियोफोन में डाउनलोड हो जाएगी ।
दोस्तों , जिस तरह से लोगों की बढ़ती हुई मांग को देखकर धीरे - धीरे सारे एप्स जियोफोन के लिए लॉन्च किए जा रहे हैं , इसी तरह हो सकता है की भविष्य में जियो के कीपैड 4G फ़ोन के यूजर्स की Voice रिकॉर्डिंग और Call रिकॉर्डिंग के ऑप्शन के लिए बढ़ती हुई मांग को देखकर उसमें Voice रिकॉर्ड करने के लिए और Call रिकॉर्ड करने के लिए भी ऑप्शन आ जाए । लेकिन ऐसा होने में अभी कितना टाइम लगेगा यह हम नहीं कह सकते ।
इसलिए तब तक आप जियो के कीपैड फ़ोन के कैमरे को यूज़ करके या फिर इंटरनेट की मदद से Voice रिकॉर्डिंग करते रहिये और अपना काम चलाते रहिए । किसी का काम रुकना नहीं चाहिए । क्योंकि यह दोनों बहुत आसान तरीके हैं ।
तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आप सभी लोगों को जियो के फ़ोन में Voice रिकॉर्ड करने के लिए दो तरीके बताए । उम्मीद है आपको दोनों तरीके अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे और आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ।
अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिला है या अपने जियो के मोबाइल में वॉइस रिकॉर्ड करने में थोड़ी सी भी मदद मिली है तो मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप कृपया उसे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिये हम आपके सवालों का शीघ्र ही जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत
धन्यवाद ,
आपका दिन शुभ रहे ।
😊😊😊😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें