Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

चित्र
            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।             दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं और जियो के फोन में अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी जियो फ़ोन के यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि अपने जियोफोन से मनी कैसे ट्रांसफर करें । तो यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।                  दोस्तों , जियो का  4G  कीपैड फ़ोन आज के समय में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा है जियो के फ़ोन में सभी यूजर्स  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Jio tv  जैसे एप बहुत आसानी से चला रहे हैं । जियो फ़ोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखते...

Jio phone se Video Call कैसे करें ? in Hindi

 

         नमस्कार दोस्तों , आपका स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें। 



           दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने जा रही हूँ कि जियो के कीपैड वाले फ़ोन से वीडियो कॉल कैसे करते हैं । आप तो जानते ही हैं कि आज के समय में सभी लोग बहुत एडवांस हो गए हैं।

          लगभग सभी लोग अपने रिश्तेदारों से वीडियो कॉल पर ही बात करना पसंद करते हैं , क्योंकि वीडियो कॉल से ऐसा लगता है जैसे वो लोग आसपास ही बैठे हैं । विदेश में रहने वाले लोगों को जब अपने घरवालों की याद आती है तो वह भी अपने बच्चों से और घरवालों से वीडियो कॉल पर बात करके खुश हो जाते हैं । वीडियो कॉल पर बात करने से उन लोगों को ऐसा लगता है जैसे वो अपने घर के बहुत पास हैं ।

           दोस्तों , एंड्रॉयड फ़ोन से तो वीडियो कॉल बहुत आसानी से हो जाती है । लेकिन एंड्रॉयड फ़ोन को हर कोई नहीं खरीद पाता । इसलिए ऐसे लोगों के लिए जियो का सबसे सस्ता  4G  फ़ोन लॉन्च किया गया है , जिसमें अन्य स्मार्टफोन की तरह ही अधिकतर फीचर्स देखने को मिल रहे हैं । इसलिए अधिकतर लोगों के पास आजकल जियो का सस्ता  4G  फ़ोन देखने को मिल जाता है। 

           लेकिन जियो के फोन से वीडियो कॉल करने में थोड़ी दिक्कत आती है , क्योंकि उसमें वीडियो कॉल का ऑप्शन दिखाई ही नहीं देता । जियो के फ़ोन को यूज़ करने वाले लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि हम अपने जियो के कीपैड वाले फ़ोन से वीडियो कॉल कैसे करें ?

           लेकिन दोस्तों आप निराश मत होइए क्योंकि आज आप बहुत सही जगह पर आ गए हैं । आप लोगों के लिए ही मैं आज का अपना यह आर्टिकल लेकर आई हूँ । अब आप जियो के फ़ोन से भी अपने रिश्तेदारों को या दोस्तों को आसानी से वीडियो कॉल कर पाएंगे ।


 जियो के फोन से वीडियो कॉल करने का तरीका .......


            दोस्तों , जियो के फोन में वीडियो कॉल करने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी । अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप अपने जियो के फोन से वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे । वो शर्ते मैं आपको बता रही हूं , आप ध्यान दीजिए .....

1.     सबसे पहले तो आप यह देखिए कि आपके जियो के फ़ोन में वीडियो कॉल करने के लिए  Jio video call  एप डाउनलोड है या नहीं । अगर आपके जियो के फ़ोन में यह एप डाउनलोड नहीं है तो आप इस एप को जल्दी से अपने जियोफोन के जियो स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए ।

2.    आप अपने जियो के फोन से दूसरे के फोन में वीडियो कॉल तभी कर पाएंगे जब आप दोनों के फ़ोन में जियो का सिम होगा और दोनों के फोन में   Jio video call   एप डाउनलोड होगा ।

3.     जियो के फोन से किसी दूसरे फ़ोन में वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको उस फोन का फोन नंबर अपने जियो के फ़ोन में सेव करना पड़ेगा ।

4.     वीडियो कॉल करने के लिए आप दोनों के फ़ोन में मोबाइल डाटा ऑन रहना चाहिए ।

5.     आपके जियोफोन में और दूसरे के फ़ोन में जियो का नंबर होगा तभी वीडियो कॉल हो पायेगी ।

6.     ध्यान रखना कि जिसे आप अपने जियो के फोन से वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसके फ़ोन में भी  Jio video call  एप अवश्य डाउनलोड होना चाहिए । अगर उसके फोन में  Jio video call  एप डाउनलोड नही है तो आप उसे वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे । आप अभी उनसे उनके फोन में  Jio video call  एप डाउनलोड करने के लिए बोल दीजिए ।

             अगर आप इन सभी शर्तों को पूरी करते हैं तो आप आराम सेअपने जियो के फ़ोन से दूसरों के फ़ोन में वीडियो कॉल कर पाएंगे  ।


 जियोफोन से जियोफोन में वीडियो कॉल करने का तरीका .....


            दोस्तों , अब मैं आपको जियोफोन से जियोफोन में वीडियो कॉल करने के लिए  कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस इन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......


1.     सबसे पहले तो आप अपने जियो के फोन में  Jio Store  से  Jio video call  एप को इन्स्टॉल कर लीजिए ।

2.     अब आपके जियोफ़ोन में कॉल वाला जो हरा बटन है , उस बटन को थोड़ी देर तक दबाए रखिए ।

3.     इससे आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे । Rescent  और  Contacts  .

4.     इन दोनों ऑप्शंस में से आप  Contacts  पर क्लिक कर दीजिए । 

5.     Contacts  पर क्लिक करने से आपके जियोफ़ोन में जो  Contacts  सेव हैं , वो सब आपके सामने आ जाएंगे ।

6.     अब आपको अपने जियोफ़ोन के जिस कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल करनी है उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर लीजिए और वीडियो कॉल के आइकन पर प्रेस कर दीजिए ।

7.     ऐसा करने से आपकी वीडियो कॉल उस  person  तक पहुँच जाएगी  जिसको आप वीडियो कॉल करना चाह रहे हैं । जब वो आपकी कॉल को रिसीव कर लेगा तो आप वीडियो कॉल पर आराम से बातें कर सकते हैं ।


 एंड्रॉयड फ़ोन से जियोफोन में वीडियो कॉल करने का तरीका .......


            दोस्तों , अब मैं आपको एंड्रॉयड फ़ोन से जियोफोन में वीडियो कॉल करने के लिए कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......

1.    दोस्तों , अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन से जियोफोन में वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  अपने एंड्रॉयड फ़ोन में  Play store  से  Jio chat  एप को डाउनलोड करना पड़ेगा जो कि बहुत आसान है । 

2.    आप सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में  Play Store  में जाकर  Jio chat  एप को डाउनलोड करके इन्स्टॉल कर लीजिए ।

3.     Jio chat  एप को इंस्टॉल करने के बाद आप सबसे पहले इसमें अपना जियो नंबर डाल कर साइन अप कर लीजिये ।

4.     अब आप  Contacts  आइकन पर क्लिक कर दीजिए ।

5.     अब आप जिस भी  person  को वीडियो कॉल करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर दीजिए ।

6.     अब आप वीडियो कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

7.     इससे आपकी वीडियो कॉल स्टार्ट हो जाएगी । अब आप आसानी से वीडियो कॉल पर बातें कर सकते हैं ।


            तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि जियोफ़ोन से जियोफोन में वीडियो कॉल कैसे करते हैं और एंड्रॉयड फोन से जियो के फोन में वीडियो कॉल कैसे करते हैं । आशा है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । 

            दोस्तों ,अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से अपने जियो के फ़ोन से वीडियो कॉल करने में थोड़ी सी भी मदद मिली है या कुछ भी सीखने को मिला है तो मेरे इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का शीघ्र ही जवाब देने की कोशिश करेंगे ।


           मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत बहुत

      धन्यवाद ,

           आपका दिन शुभ रहे ।

      😊😊😊😊


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

Jio phone me Whatsapp प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाएं ? In Hindi