Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi
नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी
कि आगे भी आप सभी लोग बहुत खुश रहें , बहुत तरक्की करें ।
दोस्तों , आज के समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का यूज़ कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर बहुत सारे एप्स ऐसे हैं जिससे बहुत से लोग अच्छी कमाई भी कर रहे हैं । सोशल मीडिया की सहायता से सभी लोग अपनी खुशियों का इजहार करते हैं , अपनी स्टोरी अपडेट करते हैं और अपनी लाइव वीडियो बनाते हैं ।
ऐसा ही एक सोशल मीडिया एप Tik-Tok भी है । आज की दुनिया में Tik-Tok को बहुत अधिक लोग चला रहे हैं । बहुत से लोग Tik-Tok पर वीडियो बना रहे हैं और बहुत से लोग Tik-Tok वीडियो को देखकर लुत्फ उठा रहे हैं । दोस्तों , जिसके पास एंड्रॉयड का स्मार्टफोन है वह अपने फ़ोन में Tik-Tok आसानी से डाउनलोड कर लेता है और Tik-Tok का मज़ा लेता है ।
जियो फोन बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन है । इसलिए लगभग सभी के पास देखने को मिल रहा है । करोड़ों लोग जियोफोन को यूज़ कर रहे हैं । जियो के फ़ोन मैं कीपैड होने के कारण उसमें एप चलाने में थोड़ी परेशानी पड़ती है । इसलिए जियोफोन के यूजर्स इंटरनेट पर जानकारी सर्च करते रहते हैं ।
अन्य स्मार्टफोन वाले टिक-टॉक का मज़ा ले रहे हैं और जियो कीपैड वाले यूजर इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं कि जियो के फ़ोन में टिक-टॉक कैसे चलाएं ?
लेकिन दोस्तों, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है । क्योंकि मैं आज अपने इस
आर्टिकल में आपको यह बताने जा रही हूँ कि जियो के कीपैड वाले फ़ोन में टिक-टॉक कैसे चलाया
जाता है ।
आज के जमाने में टिक-टॉक
बहुत ही पॉपुलर हो रहा है । टिक-टॉक को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग यूज़ कर रहे हैं । Tik-Tok का नाम पहले musically था । बाद में इसका नाम Tik-Tok रख दिया गया । यह एक
चाइनीज एप है ।Tik-Tok पर हँसी की वीडियो भी आती हैं । इसलिए बहुत से लोग टिक-टॉक
वीडियो देखना पसंद करते हैं । बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी टिक-टॉक की वीडियो देखते हैं
और टिक-टॉक पर अपने वीडियो बनाते भी हैं ।
आप तो जानते ही हैं की
जियोफोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है , इसी कारण से यह एंड्रॉयड
स्मार्टफोन से बहुत अलग है । लेकिन फिर भी जियोफोन में बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो अन्य स्मार्टफोन में होते हैं । लेकिन जियो फोन सारे काम एंड्रॉयड फ़ोन की तरह नहीं कर सकता ।
इसीलिए जियो फ़ोन में एंड्रॉयड फ़ोन की तरह google play store से कोई एप डाउनलोड नहीं कर सकते और टिक-टॉक एप केवल ios और एंड्रॉयड के लिए ही उपलब्ध है । इसलिए टिक-टॉक एप को जियो के फ़ोन में डाउनलोड नहीं कर सकते ।
परन्तु आप घबराइए मत , जियोफोन में टिक-टॉक चलाने के दूसरे तरीके भी हैं जिनकी सहायता से आप जियोफोन से टिक-टॉक के वीडियो देख कर आनंद उठा सकते हैं ।
जियो कीपैड फ़ोन 4G फ़ोन है और बहुत सस्ता भी है । जियो फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड बहुत तेज है इसलिए आप इसमें अच्छी तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इंटरनेट का यूज़ करके ही आप अपने जियोफोन में टिक-टॉक या किसी और एप की वीडियो आसानी से चला सकते हैं ।
जियोफोन में Tik-Tok कैसे चलाते हैं ?
दोस्तों , जियो के फोन में Tik-Tok कैसे चलाते हैं , यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
आपको यह तो पता लग गया होगा
कि जियो के कीपैड फ़ोन में टिक-टॉक एप को डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन जियो के फ़ोन
में टिक-टॉक की वीडियो आसानी से देख सकते हैं इसके लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने
जा रही हूँ । मेरे बताए गए स्टेप्स को बस आप फॉलो करते रहिए ......
जियो के फोन में Google की सहायता से Tik-Tok वीडियो देखने का तरीका ......
जियो के फ़ोन में अब Google की सहायता से टिक-टॉक वीडियो देख सकते हैं । आप तो जानते ही हैं कि Google दुनिया का ऐसा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल शायद सबसे अधिक किया जाता है । तो आप भी Google को टिक-टॉक की वीडियो देखने के लिए यूज़ कर सकते हैं .....
1. सबसे पहले तो आप अपने
जियो के फ़ोन में गूगल को ओपन कीजिए ।
2. अब आप Google पर Tik-Tok video टाइप करके सर्च कीजिए ।
3. सर्च करने के बाद आपको Video ऑप्शन दिखाई देगा । आप उस पर क्लिक
कर दीजिए ।
4. अब आपको यहाँ पर बहुत सारी Tik-Tok वीडियो दिखाई दे रही होंगी ।
5. अब इनमें से जो भी वीडियो आप देखना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिए । इसी
तरह से आप टिक-टॉक की कोई भी वीडियो देख
सकते हैं ।
जियो फ़ोन में YouTube की सहायता से Tik-Tok वीडियो देखने का तरीका......
दोस्तों , जियो के फ़ोन में आप यूट्यूब का इस्तेमाल करके भी टिक-टॉक के वीडियो आसानी से देख सकते हैं । अगर आपके फ़ोन में यूट्यूब एप डाउनलोड नहीं है तो आप यूट्यूब एप को जियो के फोन में जियो स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
1. अगर आपके जियोफोन में यूट्यूब पहले से डाउनलोड है तो आप सबसे पहले अपने जियोफोन में यूट्यूब को ओपन कर लीजिए ।
2. अब आप यूट्यूब पर Tik-Tok video टाइप करके सर्च कर लीजिए ।
3. सर्च करने के बाद आपको बहुत सारी Tik-Tok की वीडियो दिखाई दे रही होंगी । यूट्यूब पर आपको टिक-टॉक की कई सारी वीडियो को एक साथ मिलाकर दिखाया जाता है ।
कुछ यूट्यूब चैनल ऐसे भी हैं जो केवल अपने चैनल पर टिक-टॉक वीडियो ही डालते हैं । अगर आप उनके चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे तो जैसे ही वो अपने चैनल पर नई वीडियो डालेंगे , आपको पता चल जाएगा फिर आप उन वीडियो को देख कर आनंद उठा सकते हैं ।
तो दोस्तों , इस तरह से आप अपने जियोफोन में Youtube की सहायता से टिक-टॉक वीडियो देख सकते हैं ।
जियोफोन में Tik-Tok website से Tik-Tok वीडियो देखने का तरीका.....
जियो फोन को यूज़ करने वालों के लिए Tik-Tok वीडियो देखने के लिए Tik-Tok website बहुत ही अच्छा तरीका है यहाँ से आप कितनी भी टिक-टॉक वीडियो देख सकते हैं और उनका लुत्फ उठा सकते हैं ।
1. सबसे पहले तो आप अपने
जियो के कीपैड फोन में Tik-Tok.com website को सर्च कीजिए ।
2. अब आपको यहाँ पर टिक-टॉक वीडियो दिखाई दे रही होंगी ।आप यहाँ से कितनी भी वीडियो देख सकते हैं
तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको जियो के फ़ोन में टिक-टॉक चलाने के तीन तरीके बताए । पहला Google की सहायता से , दूसरा Youtube की सहायता से और तीसरा Tik-Tok वेबसाइट की सहायता से ।
इनमें से कोई भी एक तरीका इस्तेमाल करके आप अपने जियो के कीपैड वाले फ़ोन में Tik-Tok की वीडियो को देखकर आनंद उठा सकते हैं ।
आशा है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिला है या अपने जियो के कीपैड फ़ोन में टिक-टॉक की वीडियो देखने में थोड़ी सी भी मदद मिली है तो मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ।
और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए हम आपके सवालों का जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे और आपके लिये ऐसे ही नए नए आर्टिकल लेकर आते रहेंगे ।
मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत
धन्यवाद ,
आपका दिन शुभ
रहे ।
😊😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें