Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

चित्र
            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।             दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं और जियो के फोन में अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी जियो फ़ोन के यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि अपने जियोफोन से मनी कैसे ट्रांसफर करें । तो यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।                  दोस्तों , जियो का  4G  कीपैड फ़ोन आज के समय में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा है जियो के फ़ोन में सभी यूजर्स  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Jio tv  जैसे एप बहुत आसानी से चला रहे हैं । जियो फ़ोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखते...

Jio phone me Password लॉक कैसे लगाएं ? In Hindi

 

            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूं कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करुँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खुश रहें , बहुत तरक्की करें ।




            दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में पासवर्ड लॉक कैसे लगाते हैं । आप तो जानते ही हैं कि आज के समय में हर कोई अपने फ़ोन में बहुत सारी प्राइवेसी चीजें सेव करके रखता है चाहे वो ऑफिशियल हों या फिर पर्सनल और वो चाहता है कि उसका फ़ोन उसकी मर्जी के बिना कोई और ना देखे । 

             लेकिन दोस्तों , कभी - कभी ऐसा हो जाता है कि हमारा फ़ोन किसी दूसरे के हाथ लग ही जाता है । ऐसे में अगर हमारे फ़ोन में पासवर्ड लॉक न लगा हुआ हो तो हमारे फ़ोन में सेव की हुई हमारी प्राइवेसी चीजों को वो पर्सन देख लेता है ।

             दोस्तों , यह तो सभी जानते हैं कि जियो का छोटा सा  4G  कीपैड फ़ोन बहुत कमाल का है । अन्य स्मार्टफोन की तुलना में इतना सस्ता होने के बावजूद भी जियो के कीपैड फोन में स्मार्टफोन जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं । जियोफोन को इस समय करोड़ों लोग यूज़ कर रहे हैं । पर कुछ फीचर्स जियो फोन के लिए अभी आने बाकी हैं लेकिन हो सकता है कि जियो फोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखकर धीरे - धीरे सभी फीचर्स जियो फोन के लिए लॉन्च कर दिए जाएं ।

           जिसके पास स्मार्ट फ़ोन है , उसके फ़ोन में तो लॉक लगाने के कई ऑप्शन मौजूद होंगे । जैसे - पासवर्ड लॉक , पैटर्न लॉक , फिंगरप्रिंट लॉक । महंगे स्मार्टफोन में तो  face  लॉक का भी ऑप्शन आता है । लेकिन जियो के कीपैड फ़ोन में आप केवल चार अंकों का पिन पासवर्ड लॉक ही लगा सकते हैं । 

           अब जो लोग जियो के  4G  कीपैड फ़ोन को बहुत समय से यूज़ कर रहे हैं वो तो जानते ही होंगे कि जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में चार अंकों का पिन पासवर्ड कैसे लगाते हैं । लेकिन जिन्होंने जियो का नया  4G  कीपैड फ़ोन लिया है , वो लोग अभी नहीं जानते कि जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में  पिन पासवर्ड लॉक कैसे लगाते हैं । इसलिए वो गूगल पर सर्च करने लग जाते हैं कि जियो के फ़ोन में पासवर्ड लॉक कैसे लगाते हैं ।

           तो दोस्तों , आज का अपना यह आर्टिकल मैं उन्हीं लोगों के लिए लेकर आई हूँ । अगर आप लोग भी जियो के फ़ोन के नए यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि जियोफोन में पिन पासवर्ड लॉक कैसे लगाते हैं तो इसके लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।


  जियो के फ़ोन में पिन पासवर्ड लॉक लगाने का तरीका .....


           दोस्तों , अगर आप सोच रहे हैं कि आपको जियो के 4G कीपैड फ़ोन में पिन पासवर्ड लॉक लगाने के लिए किसी एप को डाउनलोड करना पड़ेगा तो ऐसा कुछ भी नहीं है । क्योंकि जियो के फ़ोन में पिन पासवर्ड लगाने का सिस्टम पहले से ही मौजूद है । बस इसको थोड़ा समझने की जरूरत है । तो आइये , मैं आपको आपके जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में पिन पासवर्ड लॉक लगाने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते रहिए ......


1.     दोस्तों सबसे पहले तो आप अपने जियो के फ़ोन के कीपैड को अनलॉक कर लीजिए । इसके लिए आपको अपने जियो फोन के कीपैड में स्टार ( * ) वाले बटन को थोड़ी देर तक दबाए रखना पड़ेगा ।

2.     जियो फ़ोन का कीपैड अनलॉक होने के बाद आप कीपैड में होम बटन को क्लिक कर दीजिये ।

3.     अब आप  Setting  पर आ जाइए ।

4.     अब आप  Privacy and Security  के ऑप्शन पर आ जाइए ।

5.     अब आप यहाँ पर   Screen Lock   के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

6.      Screen Lock  के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने जियोफोन की स्क्रीन पर पासवर्ड लॉक के बारे में इन्फॉर्मेशन दिखाई दे रही होगी । जिसमें बताया गया है कि आप अपने जियोफोन में चार अंकों का पिन पासवर्ड ही लगा सकते हैं ।

7.      Screen Lock  पर क्लिक करने के बाद आपको अपने जियोफोन की स्क्रीन पर  On  और  Off  के दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे ।

8.      आप यहाँ पर  On  वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए ।

9.      अब आपसे चार अंकों का पासवर्ड दर्ज करने के लिए बोला जाएगा । आप यहाँ पर अपनी पसंद का कोई भी चार अंकों का पासवर्ड बनाकर दर्ज कर दीजिए ।

10.     इसके नीचे आप दोबारा से उन्हीं चार अंकों वाला पासवर्ड लिख दीजिए ।

              ** लेकिन यह पासवर्ड आपको याद रखना है । अगर आप अपना बनाया हुआ यह चार अंकों का पासवर्ड भूल जाएंगे तो आपका फ़ोन अनलॉक नहीं हो पाएगा ।

11.     अब आपको आपके  जियोफ़ोन की स्क्रीन पर Create  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।

12.     Create  के ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए , आपके जियो के कीपैड फ़ोन में लाल बाले बटन के ऊपर जो बटन है जिस पर Jio लिखा हुआ है , उसको दबा दीजिए ।

13.     इस बटन को दबाने से Create  ऑप्शन पर क्लिक हो गया होगा । 

14.     Create के ऑप्शन पर क्लिक करने से आपका चार अंकों का पिन पासवर्ड सेट हो गया है ।


              **अगर आप देखना चाहते हैं कि आपके जियोफोन में पिन पासवर्ड सेट हो गया है या नहीं , तो आप अपने जियो फोन की Setting से बाहर आइए । 

*    अब आप स्टार के बटन को कुछ सेकंड तक दवाए रखिए । ऐसा करने से आपके जियोफोन मैं लॉक लग गया होगा ।

*    अब आप जिस तरह से पहले अपने फ़ोन को अनलॉक करने के लिए स्टार का बटन दबाए रखते थे , उसी तरह से अब भी आप अपने फ़ोन को अनलॉक करने के लिए अपने जियो फोन के कीपैड में से स्टार के बटन को दबाए रखिए । 

*    आप देख रहे होंगे कि पहले तो स्टार का बटन दबाए रखने पर आपका फोन अनलॉक हो जाता था लेकिन अब पासवर्ड मांग रहा है ।

*    अब आप यहाँ पर वहीं चार अंकों का पासवर्ड डाल दीजिये जो आपने बनाया था।

*    अब आपका जियो का फ़ोन अनलॉक हो गया होगा । 

       ** बस आप इस चार अंकों के पासवर्ड को याद रखना ।  जिससे आपको अपना जियोफ़ोन अनलॉक करने में कोई परेशानी ना हो ।


   जियो के 4G कीपैड फ़ोन में से पासवर्ड लॉक हटाने का तरीका .......


           दोस्तों , आप अपने जियो के 4G कीपैड फ़ोन में पासवर्ड लॉक लगाना तो सीख गए होंगे । लेकिन कभी - कभी ऐसा होता है कि जब हम फ़ोन का ज्यादा यूज़ करते हैं तो हमें बार - बार अपने फ़ोन को अनलॉक करना पड़ता है और बार - बार पासवर्ड डालते - डालते हम परेशान हो जाते हैं । इसलिए हम सोचते हैं कि पासवर्ड को थोड़े दिन के लिए अपने फ़ोन में से हटा लें । तो इसके लिए मैं आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते रहिए ......


1.     सबसे पहले तो आप अपने जियोफ़ोन की  Setting  में जाइए ।

2.     अब आप   Privacy and Security   के ऑप्शन पर जाइए ।

3.     अब आप  Screen Lock  के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

4.      यहाँ पर आपको आपके जियोफोन की स्क्रीन पर  On  और  Off  के दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे ।

5.      आप  Off  वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

5.      Off   वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके जियोफोन का पासवर्ड पूंछा जाएगा । आप यहाँ पर अपना बनाया हुआ वही चार अंकों का पासवर्ड डाल दीजिए ।

6.      अब आपके जियोफोन से पासवर्ड हट गया होगा । 


             तो देखा दोस्तों , कितना आसान था अपने जियोफोन में से पासवर्ड को हटाना ।


   जियो के फोन में पासवर्ड लॉक को चेंज करने का तरीका .....


           दोस्तों , कभी -कभी ऐसा होता है कि हमारे फोन का पासवर्ड किसी दूसरे को भी पता लग जाता है । ऐसे में हम अपने फोन का पासवर्ड बदलने की सोचने लग जाते हैं । लेकिन अगर हमें अपने जियो फोन में पासवर्ड को चेंज करना आता ही नहीं होगा तो हम अपने जियो फोन का पासवर्ड नहीं बदल पाएंगे । इसलिए अब मैं आपको आपके जियोफोन में पासवर्ड चेंज करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते रहिए .......


1.    सबसे पहले तो आप अपने जियोफोन  की  Setting  पर जाइए ।

2.    अब आप   Privacy and Security   के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये ।

3.    अब आप   Screen Lock  के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

4.     अब आपको यहाँ पर   Change Password   का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिये ।

5.     अब आप यहाँ पर अपना पुराना पासवर्ड डाल दीजिये ।

6.     इसके नीचे आपसे आपका नया पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा । यहां पर आप अपना नया चार अंकों का पासवर्ड डाल दीजिए ।

7.     अब अगर आपके सामने  Confirm Password  का ऑप्शन आया है तो आप उसमें अपना नया पासवर्ड फिर से डाल दीजिए ।

8.     अब आप Create के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

7.     इस तरह से आपके जियोफोन में पासवर्ड चेंज हो जायेगा ।


              तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको आपके जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में पासवर्ड लॉक लगाने का और हटाने का तरीका समझाया और साथ ही पासवर्ड को चेंज करने का तरीका भी समझाया । उम्मीद है आप लोगों को सब कुछ अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा ।

              आशा करती हूँ कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आप लोगों को मेरे इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिला है या अपने जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में पासवर्ड लगाने और हटाने या फिर चेंज करने में थोड़ी सी भी मदद मिली है तो आपसे अनुरोध है कि मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिये । हम आपके सवालों का शीघ्र ही जवाब देने की कोशिश करेंगे ।


           मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप लोगो का बहुत बहुत

         धन्यवाद ,

            आपका दिन शुभ रहे ।

       😊😊😊😊



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

Jio phone me Whatsapp प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाएं ? In Hindi