Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

चित्र
            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।             दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं और जियो के फोन में अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी जियो फ़ोन के यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि अपने जियोफोन से मनी कैसे ट्रांसफर करें । तो यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।                  दोस्तों , जियो का  4G  कीपैड फ़ोन आज के समय में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा है जियो के फ़ोन में सभी यूजर्स  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Jio tv  जैसे एप बहुत आसानी से चला रहे हैं । जियो फ़ोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखते...

Jio phone me MP3 , MP4 गाने और Video कैसे डाउनलोड करें ? in Hindi


           नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।




           दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के फ़ोन में गाने और वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं । 

           दोस्तों , आज के समय में अधिकतर लोगों के पास जियो का 4G कीपैड फ़ोन देखने को मिल जाता है , क्योंकि वह बहुत सस्ता है और सस्ता होने के बावजूद भी उसके अंदर स्मार्टफोन की तरह ही बहुत सारे  features  देखने को मिल जाते हैं ।

           आज के समय में हर कोई अपने फ़ोन की सहायता से सोशल मीडिया पर अपना ज़्यादातर टाइम व्यतीत कर रहा है । कोई ऑनलाइन गाने सुनकर और कोई ऑनलाइन वीडियो देख कर अपना मनोरंजन कर रहा है । लेकिन दोस्तों , अगर हम ज्यादातर वीडियो ऑनलाइन देखते हैं या सारे गाने ऑनलाइन ही सुनते हैं तो हमारे फ़ोन का डाटा जल्दी खत्म हो जाता है और फिर हम ऑनलाइन कोई काम नहीं कर पाते । 

           इसलिए हम अपनी मनपसंद के गाने और वीडियो को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके रख लेते हैं और फिर जब हमारा मन करता है तब उनको सुन लेते है । दोस्तों , जिन लोगों के पास जियो का  नया फ़ोन है वो भी चाहते हैं कि मैं भी अपने जियोफोन में गाने या वीडियो डाउनलोड करके रख लूं , जिससे उन्हें अपने फ्री टाइम में आराम से सुन सकूँ । 

           तो दोस्तों , आज का अपना यह आर्टिकल मैं उन्हीं लोगों के लिए लेकर आई हूँ जो अपने जियो के फ़ोन में गाने और वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं।


जियो के फोन में  MP3  और  MP4  गाने डाउनलोड करने का तरीका .......


         तो दोस्तों , अगर आपको यह जानना है की जियो के फ़ोन में गाने कैसे डाउनलोड करते हैं , तो आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

         दोस्तों , जियो के फ़ोन में गाने डाउनलोड करने के  लिए आपको  Web Browser  का इस्तेमाल करना पड़ेगा । जिसकी सहायता से आप कोई भी गाना अपने जियो के फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । जियो के फ़ोन में गाने डाउनलोड करने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......


1.    सबसे पहले तो आप अपने जियो के फ़ोन में  Web Browser  को ओपन कर लीजिए ।

2.    Web Browser  को ओपन करने से आप गूगल पर आ जाएंगे । अब आप  Google  के सर्च बार में गाना डाउनलोड करने वाली किसी भी वेबसाइट का नाम टाइप कर दीजिए ।

3.    मान लीजिए आपने गूगल के सर्च बार में pagalworld  टाइप कर दिया है और सर्च आइकन को दबा दिया है , तब आपके सामने  pagalworld.mobi  साइट दिखाई देगी । आप इस पर क्लिक कर दीजिए।

4.    अब कुछ ही क्षण में यह वेबसाइट खुल जाएगी ।  यहाँ पर आपको कई तरह के गाने दिखाई देंगे ।

5.    आप जिस भी तरह का गाना सुनना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिए। 

6.    अब आप पेज को नीचे की ओर  scroll  कीजिए । आपको यहाँ पर हिंदी फिल्मों के नए - नए गाने दिखाई दे रहे होंगे ।

7.    आप इनमें से जो भी गाना डाउनलोड करना चाहते हैं या सुनना चाहते हैं , उस पर क्लिक कर दीजिए ।

8.    अब इस गाने को डाउनलोड करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे ।

9.     एक ऑप्शन से आप गाने को ज्यादा  mb  में डाउनलोड कर सकते हैं जिससे गाने की क्वालिटी अच्छी रहेगी और दूसरे ऑप्शन से आप गाने को कम  mb  में डाउनलोड कर सकते हैं । जिससे गाने की क्वालिटी थोड़ी बेकार रहेगी ।

10.    तो अब आपको जिस भी क्वालिटी में गाना डाउनलोड करना है , आप उस ऑप्शन पर  click  कर दीजिए।

11.    ऑप्शन पर क्लिक करते ही यह गाना आपके जियोफोन में डाउनलोड होने लगेगा । जब गाना पूरी तरह से डाउनलोड हो जाएगा तब यह अपने आप ही आपके जियोफ़ोन के म्यूजिक प्लेयर में सेव हो जाएगा ।

12.    अब आप अपने जियोफ़ोन के म्यूजिक प्लेयर को ऑन करके यह गाना कभी भी सुन सकते हैं ।

          इस तरह से आप अपने जियो के फ़ोन में कोई सा भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं । जियो के फ़ोन में गाने डाउनलोड करने के लिए मैं आपको कुछ वेबसाइट बताने जा रही हूँ , जो इस प्रकार है .......


1.   Pagalworld.mobi

2.   Gana.com

3.   BESTWAP2.IN

4.    Songspk.com


           इनमें से किसी भी वेबसाइट को यूज़ करके आप अपने जियो के फोन में आसानी से  हिंदी गाने  डाउनलोड कर सकते हैं और आराम से सुन सकते हैं ।


           दोस्तों , आज के समय में बहुत से लोगों को  पंजाबी गाने  सुनना भी बहुत पसंद है । वह हिंदी गानों की अपेक्षा पंजाबी गाने ज्यादा सुनते हैं । इसलिए मैं आपको अपने जियोफोन में पंजाबी गाने डाउनलोड करने के लिए भी कुछ वेबसाइट बताने जा रही हूँ , जो इस प्रकार हैं .......


1.      Mp3mad

2.      Pagalworld

3.      Songspk

4.      Djmaza

5.    Saregama


            तो दोस्तों , आप अपने जियोफोन के  Web Browser  में इनमें से किसी भी वेबसाइट को टाइप करके सर्च कर लीजिए और फिर ऊपर बताए हुए प्रोसेस की सहायता से कोई भी पंजाबी गाना अपने जियोफोन में डाउनलोड कर लीजिए।


            दोस्तों , कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें  भोजपुरी गाने  सुनना बहुत पसंद है । इसलिए वो अपने जियो के फोन में भोजपुरी गानों को डाउनलोड करना चाहते हैं । भोजपुरी गाने डाउनलोड करने के लिए भी मैं आपको कुछ वेबसाइट बताने जा रही हूँ , जो इस प्रकार है ........


1.      Khesarimp3.in

2.      Gana.com

3.      superdhamaka.net

4.      Bhojpuri love.in

5.      Bhojpurimp3.live

6.      Bhojpuri videos.org


          तो दोस्तों , आप अपने जियोफोन के वेब ब्राउज़र में इनमें से किसी भी वेबसाइट को टाइप करके सर्च कर लीजिए और फिर ऊपर बताए गए प्रोसेस की सहायता से कोई भी भोजपुरी गाना अपने जियोफ़ोन में डाउनलोड कर लीजिए ।


 जियो के फ़ोन में वीडियो वाले गाने डाउनलोड करने का तरीका ......






           दोस्तों , MP3  और  MP4 गानों को तो आप केवल सुन सकते हैं , उनकी वीडियो नहीं देख सकते । इसलिए अगर आप अपने जियो के फ़ोन में कोई भी वीडियो या वीडियो वाले गाने डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं ......

         पहला यह कि आप यूट्यूब से वीडियो वाले गाने डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट की सहायता से भी वीडियो गाने डाउनलोड कर सकते हैं । 

         परंतु , आपके लिए आसान तरीका तो यही है कि आप यूट्यूब से वीडियो वाले गानों को अपने जियोफोन में डाउनलोड कर लीजिए । इसके लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए .......


1.    सबसे पहले तो आप अपने जियो के फ़ोन में  Youtube  एप को ओपन कर लीजिए ।

2.    अब आप अपनी पसंद के वीडियो वाले गाने को सर्च कीजिए ।

3.    अब आपके सामने वह वीडियो गाना आ गया होगा । 

4.    ध्यान से देखिए , आपको इस गाने के उपर इस वीडियो का  URL  दिखाई दे रहा होगा । आपको इसे एडिट करना पड़ेगा । 

5.    अब आप  URL  पर जाइए और इस  URL  में सबसे पहले आप  SS  टाइप कर दीजिए और फिर सर्च का बटन दबा दीजिए ।

6.    अब आपके सामने एक नई वेबसाइट आ गई होगी । यहाँ पर आपको उस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड का आइकन दिखाई दे रहा होगा ।

7.     आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए और वीडियो की जो क्वालिटी आप डाउनलोड करना चाहते हैं , उसको सेलेक्ट कर लीजिए ।

8.     क्वालिटी पर सेलेक्ट करते ही आपके जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगी और कुछ ही क्षण में यह वीडियो डाउनलोड हो जाएगी ।

9.     अब आप अपने जियो के फ़ोन में डाउनलोड की हुई वीडियो को कभी भी देख सकते हैं और उसका पूरी तरह से आनंद उठा सकते हैं ।


            तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि जियो के फ़ोन में  MP3  और  MP4  गाने कैसे डाउनलोड करते हैं । साथ ही यह भी बताया कि जियो के फ़ोन में कोई भी वीडियो या वीडियो वाले गाने कैसे डाउनलोड करते हैं ।

          

           आशा है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से अपने जियो के फ़ोन में गाने डाउनलोड करने में या फिर वीडियो डाउनलोड करने में थोड़ी सी भी सहायता मिली है या कुछ भी सीखने को मिला है तो मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए । 

            अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का शीघ्र ही जवाब देंगे ।

           मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत बहुत 

   धन्यवाद ,

        आपका दिन शुभ रहे ।

   😊😊😊😊



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

Jio phone me Whatsapp प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाएं ? In Hindi