Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

चित्र
            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।             दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं और जियो के फोन में अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी जियो फ़ोन के यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि अपने जियोफोन से मनी कैसे ट्रांसफर करें । तो यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।                  दोस्तों , जियो का  4G  कीपैड फ़ोन आज के समय में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा है जियो के फ़ोन में सभी यूजर्स  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Jio tv  जैसे एप बहुत आसानी से चला रहे हैं । जियो फ़ोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखते...

Jio phone me Whats app पर स्टेटस कैसे लगाएं ? in hindi


             हैलो दोस्तों कैसे हो आप ? आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूंगी कि आगे भी  अपनी जिंदगी में आप सभी लोग बहुत खुश रहें , बहुत तरक्की करें ।







          दोस्तों आज के अपने इस लेख में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के कीपैड वाले फोन में whatsapp पर स्टेटस कैसे अपडेट किया जाता है और अपने किसी फ्रेंड या रिश्तेदारों के स्टेटस कैसे देखे जा सकते हैं । 

           दोस्तों पहले के वक्त में अपने दोस्तों या रिस्तेदारों  के स्टेटस देखने के लिए या अपने स्टेटस लगाने के लिए हमारे पास एंड्रॉयड फ़ोन का होना जरूरी होता है , तभी हम अपने व्हाट्सएप के अंदर स्टेटस का फीचर यूज़ कर सकते थे ।

            लेकिन अब जियो के फ़ोन में भी वाट्सएप स्टेटस का ऑप्शन आ चुका है और यह बहुत ही खुशी की बात है । खासतौर से उन लोगों के लिए जिनके पास महंगे एंड्रॉयड फ़ोन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं । अब वो लोग भी जियो फोन की सहायता से व्हाट्सएप स्टेटस के फीचर का फायदा उठा सकते हैं ।


 जियोफोन में स्टेटस कैसे अपलोड करें ?


          दोस्तों अगर आपको यह जानना है कि आप अपने जियोफोन में Whatsapp पर स्टेटस कैसे अपलोड कर सकते हैं तो इसके लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस लेख को अंत तक जरूर पढें ।

          आज के समय में बहुत से लोगों के पास जियो का फ़ोन है क्योंकि जियो का फ़ोन बहुत ही कम कीमत में मिलने वाला स्मार्टफोन है । जो भी लोग अपने जियो के फ़ोन में व्हाट्सएप यूज़ कर रहे हैं , वो भी चाहते हैं कि हम भी अपने जियो के फ़ोन से whatsapp पर स्टेटस अपडेट करें और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के स्टेटस देखें ।

          तो दोस्तों निराश होने की जरुरत नहीं है । कयोंकि  आज आप बहुत ही सही जगह पर आ गए हैं । आज के इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बताऊंगी , जिनकी सहायता से आप अपने जियोफोन में भी  स्टेटस अपलोड कर सकते हैं और दूसरों के स्टेटस देख भी सकते हैं ।

             दोस्तों व्हाट्सएप मे स्टोरी स्टेटस आज के  लोगों के लिए  बहुत ही अधिक इम्पोर्टेंट फीचर है । जियो के कीपैड फ़ोन के लिए व्हाट्सएप स्टेटस लगाने का फीचर वर्ष 2020 में आया था । इससे पहले व्हाट्सएप स्टेटस का फीचर केवल एंड्रॉयड और IOS  फोन के लिए ही था ।

           जियोफोन में व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आप अगर नई वीडियो या फोटो चाहते हैं तो उन वीडियो या फोटो को आप  sharechat.com  वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

            sharechat.com  पर जाने के बाद वहाँ पर आपको बहुत सारी वीडियो तथा फोटो मिलेंगे । आप उनमें से अपनी मनपसंद की वीडियो या फोटो चुन सकते हैं । फोटो या वीडियो चुनने के बाद उसके नीचे एक डाउनलोड का आइकन दिखाई देगा । 

           आप उस आइकन पर क्लिक कर दीजिए । इससे वह वीडियो या फोटो आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी । अब आप इस वीडियो या फोटो को अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं ।


 जियोफोन में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे लगाएं और दूसरों के स्टेटस कैसे देखें ? 


           सबसे पहले तो आप यह देखिए कि आपके फ़ोन में वॉट्सएप अपडेट है या नहीं । अगर आपके जियोफोन में व्हाट्सएप अपडेट नहीं है तो आप सबसे पहले जियो स्टोर में जाकर अपना व्हाट्सएप अपडेट कर लीजिए ।

          व्हाट्सएप अपडेट हो जाने के बाद इसको ओपन कर दीजिए । इसको ओपन करते ही आपको ऊपर  चैट और स्टेटस के दो ऑप्शन दिखाई देंगे । आप स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए

    





            
इसके बाद स्टेटस लगाने के लिए आप my contacts  पर जाइए और वहाँ पर Add के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए । इसके लिए आपको अपने जियोफोन के कीपैड में बीच वाले बटन को दबाना पड़ेगा जो 2 के ऊपर होता है



         

         अब यहाँ आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे - send text , send picture  और send video । इनमें से आप कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं । 

     अगर आप send text चुनते हैं तो इसमें आप अपने मन का जो कुछ भी लिखना चाहते हैं वो आप लिख सकते हैं । आप यहाँ पर  अपनी शायरी या फिर कोई भी स्टेटस कीपैड से टाइप कर सकते हैं ।

 *    अगर आपको अपनी फोटो का स्टेटस अपलोड करना है तो आप Photo ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

 *    अगर आपको अपनी कोई वीडियो अपलोड करनी है तो आपको Video के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा ।  लेकिन ध्यान रहे कि वीडियो 30 सेकेंड से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए ।

             Picture या Video में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप गैलरी में से अपनी कोई भी  वीडियो या फोटो सेलेक्ट कर लीजिए ।

            फोटो या वीडियो सेलेक्ट करने के बाद send this status upadate to your contacts  लिखा हुआ दिखाई देगा ।

            जियोफोन में स्टेटस लगाने के लिए आप send  के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

            Send के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका स्टेटस व्हाट्सएप पर अपडेट हो जाएगा ।

           अब है बारी किसी दूसरे का स्टेटस देखने की ।  अगर आप चाहते हैं कि आप भी अपने जियोफोन से अपने दोस्तों के या रिश्तेदारों को स्टेटस देख पाएं तो जहाँ पर आपने अपना स्टेटस अपडेट किया है वहीं पर आपको नीचे की तरफ अपने फ़ोन के कॉंटेक्ट्स के द्वारा लगाए गए स्टेटस दिखाई दे जाएंगे ।

     जियोफोन में दूसरों का व्हाट्सएप स्टेटस save भी कर सकते हैं । यदि आपको किसी के स्टेटस की वीडियो या फोटो अच्छी लग रही है तो आप उस को सेव करने के लिए फाइल मैनेजर को ओपन करें और व्हाट्सएप के फ़ोल्डर में जाएं इससे आपको मीडिया का फ़ोल्डर दिखाई देगा । 

             मीडिया के फोल्डर पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ स्टेटस का फ़ोल्डर दिखाई देगा।  जिस पर क्लिक करने के बाद आपको आपके दोस्तों या रिश्तेदारों द्वारा डाले गए सभी स्टेटस दिखाई देने लगेंगे । इनमें से आप जिस भी फोटो या वीडियो को सेव करना चाहते हैं  उसे कॉपी करके अपने फ़ोन के किसी और फ़ोल्डर में पेस्ट कर लीजिए । अब आप इस वीडियो या फोटो को जब मन चाहे तब आसानी से  देख सकते हैं ।

            तो दोस्तों , आज के इस लेख में हमने आपको बताया की जियो के छोटे से कीपैड वाले फ़ोन में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे अपडेट कर सकते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों  के व्हाट्सएप स्टेटस  कैसे देख सकते हैं ।

            यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से थोड़ी सी भी मदद मिली है स्टेटस अपडेट करने में या कुछ भी सीखने को मिला है तो कृपया हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप कृपया उसे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे और आपके लिये ऐसे ही नए नए आर्टिकल लेकर आते रहेंगे।

            मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत बहुत


     धन्यवाद ।

         आपका दिन शुभ हो ।


       ☺😊😊😊


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

Jio phone me Whatsapp प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाएं ? In Hindi

Jio phone me Facebook कैसे चलाएं ? in Hindi