Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi
हैलो दोस्तों कैसे हो आप ? आशा
करती हूँ कि आप सब ठीक
होंगे और भगवान
से दुआ करूँगी
कि आगे भी आप सब
लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की
करें ।
दोस्तों आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियोफोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं । आज के समय में सोशल मीडिया एप की बहुत मांग है । हर किसी ने अपने फ़ोन में लगभग सभी सोशल मीडिया एप डाउनलोड कर रखे है । इसलिए जिसके पास जियो का कीपैड फ़ोन है वह भी सोचता है कि मैं भी अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम चलाऊं ।
जियो का 4 जी फ़ोन बहुत सस्ता है , इसलिए बहुत अधिक लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं । कुछ समय पहले जियो के फ़ोन में Facebook और Whatsapp एप चलाने की सुविधा नहीं थी । लेकिन लोगो की लगातार मांग को देखते हुए जियो फ़ोन के लिए भी Whatsapp और Facebook एप को लॉन्च कर दिया गया ।
अब लगभग सभी लोग अपने जियो के कीपैड फ़ोन में एंड्रॉयड फ़ोन की तरह ही फेसबुक और व्हाट्सएप चला रहे हैं । फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह ही इंस्टाग्राम भी बहुत पॉपुलर हो रहा है । उसमें अपनी स्टोरी शेयर कर सकते हैं , दूसरों की स्टोरी देख सकते हैं और अपनी live वीडियो भी बना सकते हैं । इसलिए जियोफोन को यूज़ करने वाले सभी लोग अब सोचते हैं कि वो भी अपने जियोफोन में एंड्रॉयड फ़ोन की ही तरह इंस्टाग्राम चलाएं ।
लेकिन दोस्तों जियो के फ़ोन में हम इंस्टाग्राम एप डाउनलोड नहीं कर सकते , क्योंकि जियो फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉयड से बिल्कुल अलग है । इसलिए जियो के फ़ोन में इंटरनेट से इंस्टाग्राम एप को डाउनलोड नहीं कर सकते । क्योंकि इंस्टाग्राम एंड्रॉयड एप है और जियो मोबाइल एंड्रॉइड एप को अभी सपोर्ट नहीं करता है ।
लेकिन
जियो फ़ोन को यूज़ करने
वाले लोगों की
मांग को देखते हुए हो
सकता है कि भविष्य में Whatsapp , Youtube और Facebook app की तरह ही जियो फोन में इंस्टाग्राम भी आ जाए । लेकिन दोस्तों
अभी आपको निराश
होने की जरूरत
नहीं है क्योंकि
इंस्टाग्राम एप को
डाउनलोड करे बिना भी जियो के कीपैड फ़ोन
में आप इंस्टाग्राम
चला सकते हैं ।
जियो के फोन में Instagram कैसे चलाएं ?
तो दोस्तों , जियो के फ़ोन में इंस्टाग्राम एप को कैसे चलाएं ? यह जानने के लिए आपको मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अत:आप से निवेदन है कि आप मेरे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।
दोस्तों , जियोफोन में इंस्टाग्राम चलाने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ आप बस इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते रहिए ़.....
1. सबसे पहले तो आप यह देखिये कि आपके जियो के कीपैड फ़ोन में ब्राउज़र इंस्टॉल है या नहीं ।
2. अगर आपके जियो कीपैड फ़ोन में ब्राउज़र इंस्टाल नहीं है तो आप जियो स्टोर एप से ब्राउज़र को इंस्टाल कर लीजिए । दोस्तों , जिस तरह से एंडरॉइड फोन में कोई भी एप डाउनलोड करने के लिए Play Store होता है उसी तरह जियो फोन में जियो स्टोर की मदद से एप डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. ब्राउज़र इन्स्टॉल
होने के बाद आप ब्राउज़र
को ओपन कीजिए ।
4. अब ब्राउज़ ब्राउज़र
ओपन होने के बाद आप
सर्च बार में इंस्टाग्राम
टाइप कीजिए और
सर्च कीजिये ।
5. अब आपके सामने
इंस्टाग्राम चलाने की
वेबसाइट आ जाएगी ।
6. आप उस वेबसाइट को ओपन कर लीजिए ।
7. अब
आपको अपना इंस्टाग्राम
अकाउंट बनाना है
8. वेबसाइट ओपन करने
के बाद आप थोड़ा
सा नीचे स्क्रॉल
कीजिए ।
9. आपको यहाँ पर Sign up with e-mail Or phone number का ऑप्शन
दिखाई दे रहा होगा । आपको
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट
बनाने के लिए इस पर
क्लिक करना पड़ेगा । आप साइन अप वाले ऑप्शन
पर क्लिक कर
दीजिए ।
10. अब यहाँ पर
आपको दो ऑप्शन
दिखाई देंगे , ईमेल
और फ़ोन नंबर ।
11. आप इन दोनों
में से किसी भी
एकऑप्शन से साइन अप कर
लीजिए ।
12. अगर आप e-mail से साइन अप करना चाहते तो आपको e-mail वाले सेक्शन में अपनी e-mail id भरनी पड़ेगी । e-mail id fill करने के बाद आप Next पर क्लिक कर दीजिए
13. अब आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा , आप उस ओटीपी को ओटीपी वाले बॉक्स में फिल कर दीजिए और फिर Next का बटन क्लिक कर दीजिए ।
14. अब यहाँ पर आप अपना नाम भर दीजिए और पासवर्ड वाले बॉक्स में अपना बनाया हुआ कोई भी पासवर्ड फ़िल् कर दीजिए। यह पासवर्ड आपको याद रखना है क्योंकि इस पासवर्ड के बिना आपकी इंस्टाग्राम आईडी ओपन नहीं होगी । पासवर्ड फिल करने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिए ।
15. अब डेट ऑफ बर्थ फिल करने के लिए ऑप्शन आएगा । आप उसमें अपनी डेट ऑफ बर्थ भरकर Next पर क्लिक कर दीजिए । अगर इसके बाद भी Next का ऑप्शन आए तो उस पर भी क्लिक कर दीजिए ।
16. अब फ़ोन नंबर
डालने का ऑप्शन
आएगा । अगर आप उसमें अपना
फ़ोन नंबर डालना
चाहते हैं तो डाल दीजिए
नहीं तो skip बटन पर
क्लिक कर दीजिए ।
अब आपका इंस्टाग्राम
अकाउंट बन गया है । अब
आप आराम से अपने जियो
के कीपैड फ़ोन
में इंस्टाग्राम चला
सकते हैं ।
जिस तरह से आपने अपनी ईमेल आई डी से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है । इसी तरह से फ़ोन नंबर से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया जा सकता है । अगर आप फ़ोन नंबर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएंगे तो आपके उस फ़ोन नंबर पर ओटीपी आएगा । उस ओटीपी को आपको ओटीपी वाले बॉक्स में फिल करके वेरिफाई कर लेना है । फिर आगे का process वैसे ही करना है जैसे ईमेल से साइन अप करने के लिए किया था । आप अपनी फेसबुक आईडी से भी इंस्टाग्राम चला सकते हैं ।
तो दोस्तों , अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन चुका है ।
जियो के फोन में Instagram पर Profile कैसे लगाते हैं ?
अब मैं आपको
बताने जा रही हूँ कि जियो
के कीपैड फ़ोन
में इंस्टाग्राम पर
अपनी प्रोफाइल कैसे
लगाते हैं ।
1. सबसे पहले तो
आप प्रोफाइल वाले
ऑप्शन पर क्लिक
कर दीजिए ।
2. अब आपके सामने edit profile का ऑप्शन आया होगा , इस पर क्लिक कर दीजिए ।
3. अब
आपके पास कुछ ऑप्शन्स आये होंगे ।
4. पहले ऑप्शन
से आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल
लगाएंगे , आप इस पर
क्लिक कर दीजिए ।
5. अब आप अपने फ़ोन में से में से कोई सा भी फोटो डीपी पर लगाने के लिए सेलेक्ट कर लीजिए ।
6. अगर आपको अपना
नाम या यूजर चेंज
करना है तो आप उसको अगले ऑप्शन में
चेंज कर सकते हैं और उससे अगले ऑप्शन में आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे
सकते हैं ।
अगर आपको अपने बारे में कुछ लिखना है
तो आप उसको अपनी बायो
में लिख सकते
हैं ।उससे अगले ऑप्शन में
आप अपना फ़ोन
नंबर और जेंडर
फिल कर दीजिये ।
अब अगर सभी ऑप्शंस फिल
हो गए हैं तो आप submit पर क्लिक
कर दीजिए । Submit पर क्लिक करते
ही आपकी प्रोफाइल
क्रिएट हो जाएगी ।
जियो के फ़ोन में इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाएं ?
दोस्तों , अब मैं आपको बताने जा रही हूँ की इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाते हैं । इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने के लिए आप मेरे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करते रहिये
1. सबसे पहले तो आप अपने जिओफोन में इंस्टाग्राम को ओपन कर लीजिए ।
2. अब आप ध्यान से देखिए , आपको ऊपर की तरफ + का बटन दिखाई दे रहा है होगा । आप
इस पर क्लिक कर दीजिए ।
3. अब आप स्टोरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।
4. यहाँ से आप अपनी कोई भी वीडियो सेलेक्ट करके स्टोरी पर डाल सकते हैं यह
स्टोरी 24 घंटे तक आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर रहेगी , उसके बाद खुद ही गायब
हो जाएगी ।
तो दोस्तों , आज के अपने इस
आर्टिकल में मैंने
आपको बताया कि
जियो के कीपैड
फ़ोन में इंस्टाग्राम
कैसे चलाते हैं
और इंस्टाग्राम पर
प्रोफाइल कैसे बनाते
है और साथ ही
इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी कैसे शेयर करते हैं । आशा करती
हूँ कि आप लोगों को
मेरा यह आर्टिकल
पसंद आया होगा ।
दोस्तों , अगर आपको
मेरा यह ऑर्टिकल अच्छा लगा
और अगर मेरे
इस आर्टिकल से
आपको अपने जियोफोन
में इंस्टाग्राम चलाने
में थोड़ी सी मदद मिली
है या कुछ भी सीखने
को मिला है तो आप
मेरे इस लेख को अपने
दोस्तों के साथ भी शेयर
कीजिए और अगर आपके मन
में कोई सवाल
आ रहा है तो उसको
कमेंट बॉक्स में
लिख दीजिए । मैं
आपके सवालों का
जवाब जल्दी ही
देने की कोशिश
करूँगी और आपके लिए ऐसे
ही नए नए आर्टिकल लेकर आती
रहुंगी ।
मेरे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत
धन्यवाद ,
आपका
दिन शुभ रहे ।
😊😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें