Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

चित्र
            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।             दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं और जियो के फोन में अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी जियो फ़ोन के यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि अपने जियोफोन से मनी कैसे ट्रांसफर करें । तो यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।                  दोस्तों , जियो का  4G  कीपैड फ़ोन आज के समय में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा है जियो के फ़ोन में सभी यूजर्स  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Jio tv  जैसे एप बहुत आसानी से चला रहे हैं । जियो फ़ोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखते...

Jio phone me फोन नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करें ? In Hindi

  

            नमस्कार दोस्तों , आपका स्वागत है । आशा करती हूं कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूंगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खुश रहें , बहुत तरक्की करें । 

            दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में किसी का फोन नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते हैं ।




             दोस्तों , आप तो जानते ही हैं कि जियो का  4G  कीपैड फ़ोन बहुत सस्ता होने के कारण आजकल बहुत अधिक लोगों के पास मिल रहा है । इतना सस्ता होने के बावजूद भी जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में बहुत सारे फीचर्स ऐसे मिलते हैं जो एक एंड्रायड फ़ोन में मिलते हैं । जियो फोन भी एक तरह से स्मार्टफोन ही है । क्योंकि जियो के 4G कीपैड फोन में भी हम ऐसे बहुत से एप्स चला सकते हैं जो एक स्मार्टफोन में चलाए जाते हैं । इसीलिए जियो के  4G कीपैड फ़ोन के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।

             दोस्तों अपने जियो के फ़ोन से हम बहुत लोगों से बातचीत करते हैं चाहे वो हमारे रिश्तेदार हों या फिर दोस्त । लेकिन कभी - कभी हमारे पास गलती से किसी  unknown  नंबर से कॉल आ जाती है जिससे हम उस पर्सन से कनेक्ट हो जाते हैं और फिर वो हमें परेशान करने के लिए बार - बार फ़ोन करता रहता है इसलिए हम सोचते हैं कि हम उस पर्सन का नंबर अपने जियोफोन में ब्लॉक कर दें ।

            दोस्तों एंड्रॉयड फ़ोन में तो किसी का नंबर ब्लॉक करना बहुत आसान है लेकिन जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में यह थोड़ा मुश्किल है । जिनके पास जियो का  4G  कीपैड फ़ोन है उनमें से अधिकतर लोग नहीं जानते कि उनके जियो के  4G  कीपैड फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं और वो गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि जियो के फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं ।

             तो दोस्तों , आप लोग निराश मत होइए क्योंकि आज का अपना यह आर्टिकल मैं आप लोगों के लिए ही लेकर आई हूँ । आज मैं आपको आपके जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तरीका अच्छी तरह से समझाऊंगी ।


  जियो के 4G कीपैड फोन में नंबर ब्लॉक करने का तरीका ......


             दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि जियो के पुराने कीपैड फोन में फोन नंबर ब्लॉक करने का कोई ऑप्शन नहीं आता था। लेकिन अब जियो के नए  4G  कीपैड फोन में फोन नंबर ब्लॉक करने का ऑप्शन आता है जिसकी सहायता से आप आराम से अपने जियो के  4G  कीपैड फोन में भी किसी का भी फोन नंबर आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं ।

             तो अब मैं आपको आपके जियो के  4G  कीपैड फोन में फोन नंबर ब्लॉक करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए .....


1.    दोस्तों सबसे पहले तो आप अपने जियोफोन में   Contacts  को ओपन कर लीजिए ।

2.    अब आपको आपके जियोफोन की स्क्रीन पर  Contacts list  दिखाई दे रही होगी ।

3.     यहां पर आपको अपने जियो के फ़ोन की स्क्रीन पर नीचे की तरफ  Options  का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।

4.     अब आप अपने जियो फोन की स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करते रहिए । आपको यहाँ पर  Settings  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।

5.     अब आपको यहाँ पर अपने जियोफोन की स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करते रहना है । आपको जब  Block Contact  का ऑप्शन दिखाई दे तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।

6.     अब आपको यहाँ पर नीचे की तरफ  Add  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।

7.     फोन नंबर ब्लॉक करने के लिए आप  Add  पर क्लिक कर दीजिए ।

8.     Add  पर क्लिक करने के बाद आप वह नंबर लिख दीजिए जिसको आप ब्लॉक करना चाहते हैं ।

9.     ऐसा करने से वह नंबर आपके जियोफोन में ब्लॉक हो जाएगा ।

           अब आपके पास उस नंबर से कोई भी कॉल या मैसेज नहीं आ पाएगा ।


   जियो के  4G  कीपैड फोन में फोन नंबर अनब्लॉक करने का तरीका ......


            दोस्तों , अब आप अपने जियो के  4G  कीपैड फोन में फोन नंबर ब्लॉक करना अच्छी तरह से सीख गए होंगे । लेकिन कभी - कभी ऐसा होता है कि हम गलती से अपने किसी घर वाले का नंबर अपने जियोफोन में ब्लॉक कर देते हैं या फिर कभी - कभी हम अपने किसी प्रियजन का ही फोन नंबर गुस्से में आकर ब्लॉक कर देते हैं और फिर कुछ दिन बाद हमारा उनसे बात करने का जब मन करता है तो हम सोचते हैं कि अब उनका नंबर अपने जियो फोन में से अनब्लॉक कर दें ।

             तो दोस्तों , अब मैं आपको आपके जियो के  4G  कीपैड फोन में से नंबर अनब्लॉक करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......


1.     सबसे पहले तो आप अपने जियो के फ़ोन में  Contacts  को ओपन कर लीजिए ।

2.     अब आपको आपके जियोफोन की स्क्रीन पर  Contacts list  दिखाई दे रही होगी ।

3.     अब आपको अपने जियो के  4G  फोन की स्क्रीन पर नीचे की तरफ  Options  का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।

4.     अब आप अपने जियोफोन की स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करते रहिए । आपको यहाँ पर  Settings  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।

5.     अब आपको यहाँ पर अपने जियोफोन की स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करते रहना है । जब आपको  Block Contact  का ऑप्शन दिखाई दे तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

6.     अब आपको यहाँ पर आपके द्वारा ब्लॉक किए हुए सभी नंबर्स दिखाई दे रहे होंगे ।

7.     अब आप ध्यान से देखिए , आपके जियोफोन की स्क्रीन पर नीचे की ओर बाईं तरफ  Add  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा और दाईं तरफ  Unblock  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । Add  के ऑप्शन का यूज़ करना मैंने आपको अभी नंबर ब्लॉक करने के लिए बताया था ।

8.     अब आप जिंस भी नंबर को अपने जियोफोन में से अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके लिए आपको  Unblock  का ऑप्शन यूज़ करना पड़ेगा ।

9.     इसलिए अब आप जिंस भी नंबर को अपने जियोफोन में से अनब्लॉक करना चाहते हैं उस नंबर को सेलेक्ट कर लीजिए और फिर  Unblock  के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

10.    Unblock  के ऑप्शन पर क्लिक करते ही वह नंबर आपके जियोफोन की   Blacklist   में से डिलीट हो जाएगा । मतलब वह नंबर आपके जियोफोन में से अनब्लॉक हो जाएगा । 

         अब आपके पास उस नंबर से कभी भी कॉल या मैसेज आ सकता है ।


              तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि जियो के  4G  कीपैड फोन में किसी का भी फोन नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं और अनब्लॉक कैसे करते हैं । उम्मीद है आप लोगों को अपने जियो के  4G  कीपैड फोन में नंबर ब्लॉक करना और अनब्लॉक करना अच्छी तरह से आ गया होगा ।

              आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिला है या फिर अपने जियो के 4G कीपैड फोन में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक करने में थोड़ी सी भी मदद मिली है तो आपसे निवेदन है कि मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप तुरंत उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का शीघ्र ही जवाब देंगे ।


            मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत बहुत 

        धन्यवाद ,

            आपका दिन शुभ रहे ।

    😊😊😊😊




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

Jio phone me Whatsapp प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाएं ? In Hindi