Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

चित्र
            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।             दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं और जियो के फोन में अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी जियो फ़ोन के यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि अपने जियोफोन से मनी कैसे ट्रांसफर करें । तो यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।                  दोस्तों , जियो का  4G  कीपैड फ़ोन आज के समय में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा है जियो के फ़ोन में सभी यूजर्स  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Jio tv  जैसे एप बहुत आसानी से चला रहे हैं । जियो फ़ोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखते...

Jio phone me Facebook अकाउंट कैसे delete करें ? In Hindi

           

              नमस्कार दोस्तों , आपका स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूंगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खुश रहें , बहुत तरक्की करें ।




             दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के 4G कीपैड फोन में फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट और परमानेंट डिलीट कैसे करते हैं ।

             तो दोस्तों , अगर आप भी जियोफोन के यूजर्स हैं और यह जानना चाहते हैं कि जियो के  4G  कीपैड फोन में फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट या परमानेंट डिलीट कैसे करें तो इसके लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

            दोस्तों , आप तो जानते ही हैं कि जियो का  4G  कीपैड फोन बहुत ही कमाल का है । अन्य स्मार्टफोन की अपेक्षा बहुत सस्ता होने के बावजूद भी इसमें ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो एक महंगे स्मार्टफोन में होते हैं । अन्य स्मार्टफोन की तरह ही जियो के  4G  कीपैड फोन में भी  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Instagram  जैसे सोशल मीडिया एप्स को जियो के सभी यूजर्स बहुत आसानी से चला रहे हैं । 

            आज के समय में सोशल मीडिया एप्स के द्वारा ही लगभग सभी लोग अपनी खुशियों का इजहार करते हैं । कोई सोशल मीडिया पर स्टोरी अपलोड कर रहा है तो कोई समय - समय पर नई - नई पोस्ट डालकर सोशल मीडिया एप्स का आनंद ले रहा है । Facebook  पर भी लगभग सभी लोग  daily  नई स्टोरी और नई - नई पोस्ट शेयर करते हैं ।

            Facebook  एक ऐसा एप है जिसकी सहायता से हम अंजान लोगों को भी  friend request  भेजकर अपना फ्रेंड बना लेते हैं और कनेक्ट हो जाते हैं । लेकिन दोस्तों कभी कभी ऐसा हो जाता है की कुछ अनजान लोगों की वजह से या किसी और कारण से हमें अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना पड़ जाता है । क्योंकि फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद कोई भी हमें  Facebook  पर मैसेज या कॉल करके परेशान नहीं कर सकता ।

            जियो फोन को इस्तेमाल करने वाले कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने जियो के  4G  कीपैड फोन में  Facebook  अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट करना नहीं आता । इसलिए जब ऐसा समय आता है तो वो गूगल पर सर्च करने लग जाते हैं कि जियो के फोन में Facebook अकाउंट को कैसे डिलीट करें । इसीलिए आज का अपना यह आर्टिकल मैं उन्हीं लोगों के लिए लेकर आई हूं । 


  जियो के  4G  कीपैड फोन में फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट और परमानेंट डिलीट करने का तरीका ......


             दोस्तों , सबसे पहले तो आप अच्छी तरह से डिसाइड कर लीजिए कि आप अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं या आपको अपना फेसबुक अकाउंट कुछ ही दिनों के लिए डीएक्टिवेट करना है । क्योंकि अगर आपका फेसबुक अकाउंट एक बार परमानेंट डिलीट हो गया तो उसके बाद आप उसको दोबारा से एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे ।

            लेकिन अगर आपने अपना फेसबुक अकाउंट कुछ ही समय के लिए डीएक्टिवेट किया है तो आप उसको जब  आपका मन मन करे , तब दोबारा से एक्टिवेट कर सकते हैं ।

            तो आइए दोस्तों , अब मैं आपको आपके जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट और डीएक्टिवेट करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते रहिए .......


1.      दोस्तों सबसे पहले तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन कर लीजिये ।

2.      फेसबुक अकाउंट ओपन होने के बाद आपको ऊपर की ओर सीधे हाथ की तरफ तीन लाइनें दिखाई दे रही होंगी । आप उन पर क्लिक कर दीजिये ।

3.      अब आप यहाँ पर  Setting  ऑप्शन को ढूंढिए और फिर  Setting  के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

4.      Setting  पर क्लिक करने के बाद आप अपने जियोफोन की स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करते रहिए और जब आपको   Account Ownership and Control   का ऑप्शन दिखाई दे  , तब आप उस पर क्लिक कर दीजिये ।

5.      अब आप यहाँ पर  Deactivation and Deletion  का ऑप्शन ढूंढिए और उस पर क्लिक कर दीजिए ।

6.      अब आपको आपके जियोफोन की स्क्रीन पर  Account  Deactivate  और  Delete  करने के दोनों विकल्प दिखाई दे रहे होंगे ।

7.     **  अगर आप अपने  Facebook  अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप  Deactivate  के  ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और फिर  Continue  बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

        **   अगर आप अपने Facebook अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप   Delete account   के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और फिर  Continue  बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

8.      अब आपसे पूंछा जाएगा कि आप किस कारण से फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं । आप यहाँ पर उस कारण पर क्लिक कर दीजिए । 

9.      अब आप  Continue  बटन पर क्लिक कर दीजिये ।

10.     अब आप  Delete account  ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

11.     अब आपके सामने फिर से  Delete account  का ऑप्शन आएगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।

12.     अब आप यहाँ पर अपनी  Facebook Id  का पासवर्ड डाल दीजिए और फिर  Continue  बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

13.     ऐसा करने से आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जाएगा ।


             तो दोस्तों , अगर इन स्टेप्स के द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब आप 30 दिन तक अपने फेसबुक अकाउंट को  log in  मत करना क्योंकि अगर आपने  30  दिनों के अंदर अपने फेसबुक अकाउंट को फिर से  login  कर लिया तो आपका फेसबुक अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो जाएगा । क्योंकि फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट होने में 30 दिनों का समय लगता है । 30 दिनों के बाद आप फिर से फेसबुक अकाउंट को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे ।

            लेकिन अगर आपने इन स्टेप्स के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट किया है तो जब भी आपका मन करे तब आप अपने फेसबुक अकाउंट को  login  कर सकते हैं ।

            तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को आपके जियो के  4G  कीपैड फोन में फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करने और परमानेंट डिलीट करने का तरीका समझाया । उम्मीद है आपको यह तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा ।

            आशा है कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर मेरे इस आर्टिकल से आप सभी लोगों को कुछ भी सीखने को मिला है या अपने जियो के  4G  कीपैड फ़ोन में फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करने या परमानेंट डिलीट करने में थोड़ी सी भी मदद मिली है तो आपसे अनुरोध है कि मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का शीघ्र ही जवाब देने की कोशिश करेंगे ।


           मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत बहुत

     धन्यवाद ,

            आपका दिन शुभ रहे ।

    😊😊😊😊


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

Jio phone me Whatsapp प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाएं ? In Hindi