Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi
हैलो दोस्तों कैसे हो आप ? आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगा कि आगे भी आप लोग अपनी जिंदगी में बहुत खुश रहें , बहुत तरक्की करें ।
दोस्तों , आज के जमाने में जियो का कीपैड फोन बहुत ही पसंद किया जा रहा है । क्योंकि वो बहुत ही सस्ता smart फोन है , इसी की वजह से बहुत अधिक लोग जियोफोन को खरीद रहे हैं ।
अन्य सभी स्मार्टफोन से सस्ता होने के बाद भी आप जियो के फोन में Whatsapp , Facebook और Youtube चला सकते हैं । जियो के कीपैड फोन में आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं । तो है न जियो का कीपैड वाला फोन कमाल का ।
दोस्तों आज के समय में जियो के कीपैड वाले Smart फोन को अधिकतर लोग इस्तेमाल कर रहे हैं । अगर आपके पास भी जियोफोन है तो आप भी सोचते होंगे कि मैं भी एंड्रॉयड फ़ोन की तरह अपने जियोफोन में भी कॉल रिकॉर्डिंग कर लूं । क्योंकि अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग सेव रखना भी आजकल बहुत से लोगों के लिए जरूरी सा हो गया है ।
दोस्तों एंड्रॉयड फ़ोन में तो
कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आता है जिससे हम आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं , लेकिन जियोफोन में आपको ऐसा कोई ऑप्शन नहीं दिखाई देता जिससे आप जियोफोन में कॉल
रिकॉर्डिंग कर सकें । जिसकी वजह से आप सोचने लग जाते हैं कि काश मेरे पास भी एंड्रॉयड
फ़ोन होता जिससे मैं भी कॉल रिकॉर्डिंग कर लेता ।
लेकिन आप निराश मत होइए , आप आज बहुत सही जगह पर आ गए हैं । मैं आपको जियोफोन में भी कॉल रिकॉर्डिंग करने के
कुछ तरीके बताऊंगी , जिनको यूज़ करने आप अपने जियोफोन में भी कॉल रिकॉर्डिंग कर लेना ।
जियोफोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं ? यह
जानने के लिए आपको मेरी पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरी पोस्ट
को अंत तक जरूर पढ़ें ।
तो आइये -
जियोफोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं ?
इसके लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिये । इससे आपके फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग हो जाएगी ......
* सबसे पहले तो आप अपने
जियोफोन में गूगल क्रोम को ओपन कर लीजिए
* अब आप गूगल क्रोम में
ऑनलाइन वॉइस रिकॉर्डिंग टाइप कीजिए और सर्च कीजिए
* सर्च करने के बाद आपको
बहुत सारी ऑनलाइन वॉइस रिकॉर्डिंग की वेबसाइट दिखाई दे रही होंगी
* आप virtualspeech.com पर
क्लिक कर दीजिए ।
* इस वेबसाइट के ओपन होते
ही आपको recording start का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।
* अब आपसे जियोफोन के
माइक्रोफोन और कैमरे को allow करने की परमिशन मांगी जाएगी । आप यहॉं पर agree पर क्लिक
कर दीजिए ।
* agree पर क्लिक करते ही आपकी रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी ।
* तो देखा दोस्तों , कितनी आसानी से आप लोग कभी भी अपने जियो के फोन नें call recording कर सकते हैं ।
रिकॉर्डिंग पूरी होने के
बाद अगर आप रिकॉर्डिंग को सेव करना चाहते हो तो पहले आप इस रिकॉर्डिंग को स्टॉप कर
लीजिए । रिकॉर्डिंग स्टॉप करने के बाद आपको स्टॉप रिकॉर्डिंग के नीचे download audio का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप इस पर क्लिक कर दीजिए । इससे आपकी कॉल रिकॉर्डिंग
आपके जियोफोन में सेव हो जाएगी ।
अब आप कभी भी इस कॉल
रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं
लेकिन अगर आपने download audio के ऑप्शन पर क्लिक नहीं किया तो आपकी कॉल रिकॉर्डिंग आपके जियोफोन में सेव
नहीं हो पाएगी और आप उसे कभी नहीं सुन पाएंगे ।
जियो के कीपैड वाले फ़ोन में कॉल
रिकॉर्डिंग देखने का तरीका ......
आपने अपने जियोफोन में कॉल रिकॉर्डिंग तो कर ली , इसको सेव भी कर लिया । अब आप सोच रहे होंगे कि मैं इस रिकॉर्डिंग को बाद में कैसे सुनूंगा ।
तो परेशान मत होइए इसके लिए भी मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ , जिनका
इस्तेमाल करके आप अपने जियोफ़ोन में सेव की हुई रिकॉर्डिंग आसानी से सुन लेना । बस
आप इन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए ......
* सबसे पहले तो आप अपने
जियोफोन की सेटिंग में जाइए
* सेटिंग में जाने के बाद
आपको device नाम का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।
* device ऑप्शन पर क्लिक
करने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।
* डाउनलोड पर क्लिक करने के
बाद आपको अपने जियोफोन में डाउनलोड की हुई सभी कॉल रिकॉर्डिंग दिखाई दे जाएंगी ।
* अब आपको जो भी कॉल
रिकॉर्डिंग सुननी है आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।
* अब आप इस कॉल रिकॉर्डिंग
को आसानी से सुन सकते हैं ।
जियोफोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने का तरीका ....
दोस्तों , कभी कभी ऐसा होता है कि आप अपने जियोफोन में रिकॉर्डिंग कर तो लेते हैं लेकिन रिकॉर्डिंग को बंद करने में परेशानी होती है । क्योंकि कुछ लोगों को रिकॉर्डिंग बंद करने का तरीका पता नहीं होता । तो आज मैं उन लोगों के लिए जियो के कीपैड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने के कुछ तरीके बताने जा रही हूँ ।
आप इन स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो कीजिए , इससे आपको अपने जियोफोन में रिकॉर्डिंग बंद करने में सहायता मिलेगी -
* जब आपकी रिकॉर्डिंग पूरी
हो जाए तो आप कॉल को कट कर दीजिए ।
* अब आपको stop call recording का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।
* stop call recording पर
क्लिक करते ही आपकी कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी ।
तो देखा दोस्तों , जियोफोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद
करने का कितना आसान तरीका है । आप तो वैसे
ही परेशान हो रहे थे ।
तो दोस्तों , आज के अपने इस
आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि जियो के कीपैड वाले फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे की
जाती है और इसके साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग को सेव कैसे किया जाता है । सेव करने के बाद
फिर कॉल रिकॉर्डिंग को आसानी से कैसे सुन सकते हैं ।
आशा है कि आपको आज मेरे इस लेख से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा । दोस्तों मेरे इस आर्टिकल से अगर आप लोगों को अपने जियो के कीपैड वाले फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने में या रिकॉर्डिंग सेव करने में थोड़ी सी भी मदद मिली है या कुछ भी सीखने को मिला है तो कृपया मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो कृप्या आप उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का जल्दी ही जवाब देंगे ।
मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप लोगो का बहुत बहुत
धन्यवाद ।
आपका दिन शुभ रहे ।
😊😊😊😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें