Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi
नमस्कार दोस्तों , आपका स्वागत है। आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूंगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।
दोस्तों , आप तो जानते ही हैं कि आज के समय में कई सारे सोशल मीडिया एप्स ऐसे हैं जिन पर हम अपनी वीडियो स्टोरी अपलोड करते हैं । आजकल तो अपनी खुशियों का इजहार भी हम सभी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके ही करते हैं । जब भी हमें किसी को बर्थडे या शादी की शालग्रह विश करनी होती है तो हम जल्दी से एक अच्छी सी वीडियो, टेक्स्ट और म्यूजिक के साथ एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं ।
दोस्तों , फोटो से वीडियो बनाना एंड्रॉयड फोन से तो बहुत ही आसान है । क्योंकि एंड्रॉयड फोन में फोटो से वीडियो बनाने के बहुत सारे एप्स मिल जाते हैं जिनको हम अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करके कभी भी अपनी मनपसंद के फोटोज की बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ अच्छी सी वीडियो बना लेते हैं और समय - समय पर अपलोड करते रहते हैं ।
लेकिन आप तो जानते ही हैं की जियो का 4G कीपैड फ़ोन एंड्रॉयड एप्स को सपोर्ट नहीं करता , इसलिए हम जियो के फोन में ऐसा कोई एप डाउनलोड नहीं कर सकते जिसकी सहायता से फोटो से वीडियो बनाई जा सके।
परंतु दोस्तों,आप निराश मत होइए , क्योंकि जियो के 4G कीपैड फोन में आप इंटरनेट की सहायता से फोटो से वीडियो आसानी से बना सकते हैं । दोस्तों, आपका जियो का छोटा सा 4G फ़ोन बहुत कमाल का है । आपके जियोफोन में फोटो से वीडियो बनाने के लिए मैं आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिये ........
जियो के 4G कीपैड फोन में फोटोज से वीडियो बनाने का तरीका .......
दोस्तों , आप तो जानते ही हैं कि जियो के 4G कीपैड फोन में ऐसा कोई एप नहीं है जिससे हम फोटो से वीडियो बना पाएं । पर ऑनलाइन ऐसी कुछ वेबसाइट्स हैं , जिनकी सहायता से हम जियो के फ़ोन में भी फोटो से वीडियो आसानी से बना सकते हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक भी डाल सकते हैं । बैकग्राउंड में म्यूजिक डालने से वीडियो अधिक प्रभावशाली हो जाती है । तो दोस्तों चलिए , मैं आपको इन वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रही हूँ । आप ध्यान दीजिए .....
जियो के 4G कीपैड फ़ोन में फोटोज से वीडियो बनाने का पहला तरीका .......
1. दोस्तों सबसे पहले तो आप अपने जियो के फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए ।
2. अब आप सर्च बार में https://convert2video.com टाइप कर लीजिए और सर्च कर लीजिए ।
3. इस वेबसाइट के ओपन होने पर आपको upload images का ऑप्शन दिखाई देगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।
4. Upload images पर क्लिक करने से आप gallery में पहुँच जाएंगे । आप वहाँ से अपनी मनपसंद के वो फोटोज सेलेक्ट करके add कर लीजिये जिनको मिलाकर आप अपनी वीडियो बनाना चाहते हैं । आप एक बार में 25 से 30 फोटोज तक अपलोड कर सकते हैं ।
5. जब आपके फोटोज अपलोड हो जाएं तो आप next पर क्लिक कर दीजिए ।
6. अब आप upload new file पर क्लिक करके वो ऑडियो या MP3 gaana एड कर लीजिए जो आप अपनी बनाई हुई वीडियो में बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं ।
** अगर आप अपनी वीडियो में कोई गाना add नहीं करना चाहते तो continue without audio file ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।
** अगर आपको लग रहा है कि आपके सेलेक्ट किए हुए फोटोज में से कोई फोटो आपको रिमूव करना है या ऐड करना है तो आप back के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और दूसरे फोटोज सेलेक्ट करके ऊपर वाला प्रोसेस फॉलो कर लीजिए ।
9. अब आप वीडियो में logo add कर लीजिए । आप इसमें अगर अपना नाम लिखना चाहते हैं तो अपना नाम भी लिख सकते हैं । जब वीडियो चलेगी तो यह logo वीडियो के corner में दिखाई देता रहेगा ।
** अगर आपको logo ऐड नहीं करना है तो आपको create video now ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
10. अब आपके सभी फोटोज को जोड़कर यह वेबसाइट अपने सर्वर पर अपलोड कर देगी और एक नई वीडियो में बदल देगी ।
दोस्तों , अब आपकी वीडियो बनकर तैयार हो चुकी है । आप इसे प्ले करके देख लीजिए । अगर आपको यह पसंद आई है तो आपको अपने जियो फोन को स्क्रीन पर नीचे की ओर download the Video का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी वीडियो को अपने जियो फोन में डाउनलोड कर लीजिए ।
तो देखा दोस्तों , कितना आसान तरीका था जियो फ़ोन में फोटोज से वीडियो बनाने का । उम्मीद है आप अच्छी तरह से सीख गए होंगे और आपने फोटोज से वीडियो बनाना शुरू भी कर दिया होगा ।
लेकिन रुकिए , मैं आपको एक और तरीका बताने जा रही हूं । इसकी सहायता से भी आप अपने जियो फोन में फोटोज से वीडियो आसानी से बना सकते हैं । इसके लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ । आप बस इन स्टेप्स को फॉलो करते रहिये .......
जियो के 4G कीपैड फोन में फोटोज से वीडियो बनाने का दूसरा तरीका .......
1. दोस्तों सबसे पहले तो आप अपने जियोफोन का इंटरनेट ऑन कर लीजिये और फिर अपने जियोफोन में ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए ।
2. अब आप सर्च बार में https://moviemakeronline.com वेबसाइट को टाइप कर लीजिए और फिर सर्च पर क्लिक कर दीजिए ।
3. वेबसाइट के ओपन होने के बाद आप इसमें add files ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और अपने जियोफोन की गैलरी में से उन फोटोस को सेलेक्ट कर लीजिये जिनसे आप वीडियो बनाना चाहते हैं । अगर आपको कोई गाना लगाना है तो वह भी आप add files ऑप्शन पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं ।
4. अगर आप फोटो पर कुछ लिखना चाहते हैं । उदाहरण के लिए.. "अगर आप अपनी इस वीडियो के द्वारा किसी को wedding anniversary विश करना चाहते हैं " तो आप text के ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो पर happy wedding anniversary लिख दीजिए ओर फिर + पर क्लिक कर दीजिए । अब आपका यह text आपकी वीडियो में दिखाई देगा ।
5. अब आपकी वीडियो की एडिटिंग पूरी हो चुकी है ।
6. अब आप Make video के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।
7. Make video पर क्लिक करने के बाद आपको I am not Robot का एक ऑप्शन दिखाई देगा । आप इस पर क्लिक कर दीजिए ।
8. इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपकी वीडियो का वेरिफिकेशन हो जाएगा और आप की वीडियो बननी शुरू हो जाएगी ।
9. अब आप Watch the movie ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और अपनी वीडियो देख लीजिए ।
10. अगर आप इस वीडियो को अपने जियो फ़ोन में सेव करना चाहते हैं तो download link ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए । इस ऑप्शन पर क्लिक करने से यह वीडियो आपके जियोफोन में सेव हो जाएगी ।
अब आप इस वीडियो को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे , व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के लिए यह वीडियो केवल 30 सेकंड की होनी चाहिए । अगर आप किसी को अपनी यह full वीडियो दिखाना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को उसके whatsapp नंबर पर send कर सकते हैं ।
तो दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको आपके जियो के 4G कीपैड फ़ोन में फोटोज से वीडियो बनाने के दो तरीके बताए । उम्मीद है आपको दोनों तरीके अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे और आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ।
दोस्तों अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से अपने जियो के 4G कीपैड फोन में फोटोज से वीडियो बनाने में थोड़ी सी भी मदद मिली है या कुछ भी सीखने को मिला है तो आपसे निवेदन है कि मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए । हम आपके सवालों का शीघ्र ही जवाब देने की कोशिश करेंगे और आपके लिए ऐसे ही नए नए आर्टिकल लेकर आते रहेंगे ।
मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत बहुत
धन्यवाद ,
आपका दिन शुभ रहे ।
😊😊😊😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें