Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

चित्र
            नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है । आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आगे भी आप सभी लोग अपनी जिंदगी में बहुत खु़श रहें , बहुत तरक्की करें ।             दोस्तों , आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ कि जियो के  4G  कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं और जियो के फोन में अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चैक करते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी जियो फ़ोन के यूजर्स हैं और जानना चाहते हैं कि अपने जियोफोन से मनी कैसे ट्रांसफर करें । तो यह जानने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।                  दोस्तों , जियो का  4G  कीपैड फ़ोन आज के समय में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा है जियो के फ़ोन में सभी यूजर्स  Whatsapp , Facebook , Youtube  और  Jio tv  जैसे एप बहुत आसानी से चला रहे हैं । जियो फ़ोन के यूजर्स की बढ़ती हुई मांग को देखते...

Jio phone me Whatsapp पर लॉक कैसे लगाएं ? in Hindi

 

              हैलो दोस्तों कैसे हो आप ? आशा करती हूँ कि आप सब ठीक होंगे और भगवान से दुआ करूँगी कि आप लोग आगे भी अपनी जिंदगी में बहुत खुश रहें ,  बहुत तरक्की करें ।





             दोस्तों आज के जमाने में हर कोई अपने फ़ोन में व्हाट्सएप यूज़ कर रहा है क्योंकि आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं , जिसमें व्हाट्सएप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

            चाहे स्कूल हो या कॉलेज या फिर ऑफिस , उनके अधिकतर काम व्हाट्सएप के द्वारा ही हो रहे हैं । इसी वजह से व्हाट्सएप में बहुत सारी चीजें ऐसी आ जाती है जिनको हम सुरक्षित रखना चाहते हैं और कुछ लोगों से छुपाकर रखना चाहते हैं । इसलिए हर कोई चाहता है कि मैं अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा लूँ । जिससे दूसरे लोग मेरी गोपनीय चीजों को न देख पाएं।

            दोस्तों सभी स्मार्टफोन में व्हाट्सएप पर आसानी से लॉक लगाया जा सकता है क्योंकि उनमें फिंगर प्रिंट का ऑप्शन होता है जिसकी वजह से व्हाट्सएप पर फिंगर प्रिंट लॉक लगा लेते हैं । लेकिन जियोफोन में लॉक लगना थोड़ा मुश्किल है । क्योंकि उसमें फिंगर प्रिंट का कोई ऑप्शन नहीं होता और न ही जियोफोन में किसी अन्य लॉक app की सहायता से लॉक लगाया जा सकता है ।

            लेकिन हम आपको आज कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप अपने जियोफोन में भी  व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं । आज के अपने इस लेख में मैं आप सभी को यही बताने जा रही हूँ कि जियोफोन में व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाते हैं ।

           आप लोग बहुत देर से गूगल पर सर्च कर रहे होंगे कि जियोफोन में व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं । लेकिन अब आप लोग सही जगह पर आ गए हैं । व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के बारे में मैंआपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाली हूँ । इसके लिए आपको मेरे इस लेख को अंत तक पढ़ना पड़ेगा । अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

  

      जियोफोन में व्हाट्सएप पर लॉक लगाना क्यों जरूरी है ?


           दोस्तों हम अपने ऑफिस के ज्यादातर काम ऑनलाइन व्हाट्सएप की सहायता से ही करते हैं इसी वजह से हमको अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी व्हाट्सएप पर शेयर करने पड़ते हैं । इसलिए इस कंडीशन में हम नहीं चाहते कि हमारे वो जरूरी डॉक्यूमेंट्स कोई और देख पाए या उनका गलत इस्तेमाल कर पाए । अगर हम अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा लेंगे तो हमारे सभी डाटा सुरक्षित हो जाएंगे और सभी डॉक्यूमेंट्स गोपनीय रहेंगे ।

            सभी लोगों के घर में छोटे बच्चे भी होते हैं और अधिकतर सभी बच्चे अपने मम्मी पापा का फ़ोन भी यूज़ करते हैं । इसलिए हो सकता है कि वो व्हाट्सएप में शेयर करे हुए डॉक्यूमेंट्स गलती से डिलीट कर दें या उनको किसी और को शेयर कर दे । ऐसे में हमारे साथ बहुत ही बड़ी मुसीबत पैदा हो सकती है । ऐसा भी होता है कि किसी वजह से हमें अपना फोन अपने किसी दोस्त को देना पड़ जाता है , ऐसे में वो हमारे डॉक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है । इसलिए हमें अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगाना बहुत जरूरी है ।

 

  जियोफोन में पासवर्ड  लगाने का तरीका -

       

          जियोफोन में व्हाट्सएप हो या कोई और एप्लीकेशन हो , उसको गोपनीय रखने के लिए हम अपने फोन में स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं । स्क्रीन लॉक लगाने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं , बस आप हमारे उन स्टेप्स को फॉलो करते रहिए .....

*    सबसे पहले आप अपने जियोफोन को ओपन कर लीजिए । अब इसके बाद आप होम स्क्रीन पर जाइए ।

*    अब आप अपने  जियो फ़ोन में सेटिंग को ओपन कर लीजिए ।

*      अब आपको  privacy and security  नाम का  एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा , इस विकल्प को सेलेक्ट कर लीजिए ।

    अब आपको यहाँ पर स्क्रीन लॉक नाम का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा , आप इस पर क्लिक कर दीजिए । इससे स्क्रीन लॉक का विकल्प ऑन हो जाएगा ।

     स्किन लॉक ऑन करने के बाद आप से चार अंकों का स्क्रीन पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा , आप अपनी मर्जी के कोई भी चार अंकों का स्क्रीन पासवर्ड दर्ज कर दीजिए । 

    आपने जो चार अंकों का स्क्रीन पासवर्ड दर्ज किया है इसको याद रखना क्योंकि यही पासवर्ड आपको  हर बार अपने जियोफोन को अनलॉक करने के लिए दर्ज करना पड़ेगा , तभी आपका फ़ोन अनलॉक हो  पायेगा नहीं तो आपका फ़ोन लॉक ही रह जाएगा और इससे आपको बहुत बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा ।

    चार अंकों के पासवर्ड को दर्ज करने के बाद आपको create का विकल्प दिखाई दे रहा होगा , आप create के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए । अब आपका पासवर्ड बनकर तैयार हो चुका है ।

**    आपको एक बात का और ध्यान रखना है ,  आपको अपना ये चार अंकों का पासवर्ड किसी को नहीं बताना है , अगर आप अपना पासवर्ड किसी को बता देंगे तो वह कभी भी आपके फ़ोन को अनलॉक कर लेगा और आपके व्हाट्सएप की सभी जानकारी को आसानी से अपने फ़ोन में शेयर कर लेगा । आपको अपने फ़ोन का लॉक किसी दूसरे के सामने भी नहीं खोलना है ।अगर आप भीड़ मैं हैं तो आप अपने फ़ोन की स्क्रीन को थोड़ा छिपाकर ही उसमें पासवर्ड डालें ।

            स्क्रीन लॉक लगने की वजह से आपके फ़ोन के सभी डॉक्यूमेन्टस सुरक्षित हो चुकें हैं ।

 

 जियोफोन में व्हाट्सएप की भाषा कैसे बदलें -


          दोस्तों अगर आप अपने वाट्सएप की  भाषा को अंग्रेजी से बदलकर हिन्दी करना चाहते हो तो इसके लिए मैं आपको कुछ सेटिंग्स बताने जा रही हूँ । आप उनको फॉलो कीजिए....

 .     सबसे पहले आप अपने जियोफोन के होम पेज पर जाइए । यहाँ पर आप सेटिंग्स पर क्लिक कर दीजिए  ,

 .     सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको personalisation का ऑप्शन दिख रहा होगा । आप उस पर क्लिक कर दीजिए , फिर स्क्रॉल करते रहिए , 

 .     थोड़ा सा नीचे जाने के बाद आपको input methods का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा , अब आप इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए

  .    अब आपके सामने input language का ऑप्शन आ रहा होगा , 

 .       आप यहाँ पर हिंदीको सेलेक्ट कर लीजिए । हिंदी को सेलेक्ट करते ही आपके वॉट्सएप की भाषा हिंदी हो जाएगी । अब आप अपने वॉट्सएप में हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं ।

             तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया की व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं और कैसे अपने जियोफोन के डाटा को सुरक्षित रखें तथा अपने वॉट्सऐप की भाषा को कैसे बदलें । 

           आशा है की आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको मेरे इस ऑर्टिकल से अपने फ़ोन में लॉक लगाने में थोड़ी सी भी मदद मिली है या कुछ सीखने को मिला है तो आपसे निवेदन है कि मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ।

            मैं आगे भी आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लेकर आती रहूंगी और यदि आप का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में आप उसको लिख दीजिए । हम आपके सवालों का जवाब शीघ्र ही देंगे ।

           मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत 

      धन्यवाद ,

         आपका दिन शुभ रहे ।

    ☺😊😊😊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio phone se money transfer कैसे करते हैं ? In Hindi

Jio phone me Whatsapp प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाएं ? In Hindi